ETV Bharat / state

यूपी में अभी जारी रहेगी गर्मी, जानिए कब तक मानसून आने की संभावना - भीषण गर्मी

उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 14 व 15 जून को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 9:44 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. ज्यादातर इलाकों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है. दिन में चिलचिलाती धूप के साथ ही गर्म हवाएं लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर रही हैं. दिन के समय सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है. इक्का-दुक्का लोग ही सड़क पर नजर आ रहे हैं, वह भी गर्मी से बचने के लिए अपने शरीर को कपड़ों से ढके हुए हैं. गर्मी बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. लू लगने से बीमार हुए लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.

मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल उत्तर प्रदेश वासियों को अभी भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है, हालांकि 14 व 15 जून को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन 16 से लेकर 19 जून तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्मी में और अधिक इजाफा होने की संभावना है. फिलहाल इस बार मानसून के अपने निर्धारित समय 25 जून के आसपास उत्तर प्रदेश में पहुंचने के आसार हैं. मानसूनी बारिश शुरू होने के बाद चिल्लाती धूप से प्रदेशवासियों को हल्की राहत मिलेगी. इस बार उत्तर प्रदेश में औसत बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


प्रमुख शहरों का तापमान

लखनऊ : राजधानी में सोमवार को तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी में सुबह आसमान साफ रहेगा. तेज धूप खिलेगी. दिन में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.



गर्मी में इजाफा
गर्मी में इजाफा
गर्मी का सितम
गर्मी का सितम
मौसम का हाल
मौसम का हाल
तापमान में बढ़ोतरी
तापमान में बढ़ोतरी





यूपी में भीषण गर्मी
यूपी में भीषण गर्मी
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में आने वाले सप्ताह तक भीषण गर्मी जारी रहेगी. बीच में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन भीषण गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी. उत्तर प्रदेश में इस बार 25 जून तक मानसून आने की संभावना है.'
मौसम का हाल
मौसम का हाल
यह भी पढ़ें

लखनऊ : उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. ज्यादातर इलाकों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है. दिन में चिलचिलाती धूप के साथ ही गर्म हवाएं लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर रही हैं. दिन के समय सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है. इक्का-दुक्का लोग ही सड़क पर नजर आ रहे हैं, वह भी गर्मी से बचने के लिए अपने शरीर को कपड़ों से ढके हुए हैं. गर्मी बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. लू लगने से बीमार हुए लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.

मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल उत्तर प्रदेश वासियों को अभी भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है, हालांकि 14 व 15 जून को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन 16 से लेकर 19 जून तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्मी में और अधिक इजाफा होने की संभावना है. फिलहाल इस बार मानसून के अपने निर्धारित समय 25 जून के आसपास उत्तर प्रदेश में पहुंचने के आसार हैं. मानसूनी बारिश शुरू होने के बाद चिल्लाती धूप से प्रदेशवासियों को हल्की राहत मिलेगी. इस बार उत्तर प्रदेश में औसत बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


प्रमुख शहरों का तापमान

लखनऊ : राजधानी में सोमवार को तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को राजधानी में सुबह आसमान साफ रहेगा. तेज धूप खिलेगी. दिन में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.



गर्मी में इजाफा
गर्मी में इजाफा
गर्मी का सितम
गर्मी का सितम
मौसम का हाल
मौसम का हाल
तापमान में बढ़ोतरी
तापमान में बढ़ोतरी





यूपी में भीषण गर्मी
यूपी में भीषण गर्मी
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'उत्तर प्रदेश में आने वाले सप्ताह तक भीषण गर्मी जारी रहेगी. बीच में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन भीषण गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी. उत्तर प्रदेश में इस बार 25 जून तक मानसून आने की संभावना है.'
मौसम का हाल
मौसम का हाल
यह भी पढ़ें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.