लखनऊः देश में कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन आज से शुरू हो गया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया. वैक्सीनेशन को लेकर शासन और प्रशासन दोनों ही अलर्ट पर हैं.
सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू
पूरे देश में आज से विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. कोरोना-19 को मात दी जा सके, इसके लिए वैक्सीनेशन का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है. शासन और प्रशासन दोनों ही अलर्ट मोड पर नज़र आ रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज सीएचसी में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह पहुंचे, जिन्होंने वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इसके साथ ही जिन मरीजों को वैक्सीनेशन दी जा चुकी है, उनसे बातचीत कर उनका हालचाल जाना. वहीं जय प्रताप सिंह ने अपने सामने ही एक मरीज को वैक्सनीनेट भी करवाया.
इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं पुख्ता हैं. कर्मचारियों को करीब एक महीने से भी ज्यादा समय से ट्रेनिंग दी जा रही है. हमने तीन ड्राई रन टेस्ट भी सफलतापूर्वक किये हैं. वहीं आज से वैक्सीनेशन किया जा रहा है.. वैक्सीनेशन के बाद मरीजों को डॉक्टर की दी गयी परामर्श का पूरी तरह से पालन करना होगा.