लखनऊ : राजधानी में एक हजार के करीब नर्सिंग होम हैं, जिनमें से 800 के करीब ही रजिस्टर्ड हैं. वहीं अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग के अफसर आंख मुंदे रहे. मरीजों की बढ़ती शिकायत पर शासन ने निजी अस्पतालों की मनमानी पर शिकंजा कसने का आदेश दिया है. जिसके बाद सीएमओ की टीम निरीक्षण को निकली. ऐसे में अवैध अस्पतालों के संचालन का खुलासा हो रहा है. इसके साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट, डॉक्टरों की उपलब्धता व अस्पताल के संचालन के लिए आवश्यक मानकों की भी अनदेखी मिली.
इन अस्पताओं पर हुई कार्रवाई
सीएमओ डॉ संजय भटनागर के मुताबिक न्यू पब्लिक, विष्णु मैटरनिटी, कोर मेडिको हॉस्पिटल, आइएसबीएन हॉस्टिपल, टीके हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, मेडविन हॉस्पिटल व मोहाम सेवा हॉस्पिटल को मानकों के सुधार के लिए नोटिस जारी किया गया है. वहीं यूपी हॉस्पिटल व अबीर हॉस्पिटल के संचालन को बंद करने का निर्देश दिया गया है.