लखनऊ: शहर की एक निजी लैब पर डेंगू की गलत रिपोर्ट देने का आरोप (wrong report of dengue) है. एलाइजा जांच में निजी लैब में डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट दे रही है. जबकि सरकारी लैब में एलाइजा जांच रिपोर्ट निगेटिव है. लैब को नोटिस देने की तैयारी विभाग ने किया है. अफसरों का कहना है दूसरी लैब से नमूने एकत्र करके सरकारी लैब में जांच कराई जाएगी ताकि स्थिति साफ हो सके. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है. अगर आरोप सही पाया गया तो सख्त कार्रवाई (Health department will take action against private lab) होगी.
राजधानी लखनऊ में डेंगू के 18 नए मरीज सोमवार को मिले. लखनऊ की बड़ी पैथ लैब से डेंगू जांच के सर्वाधिक मामले सामने आए थे. उसकी रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट हुई. विभाग को शक होने पर टीम भेजकर पॉजिटिव मरीजों के नमूने एकत्र किए गए. टीम ने स्वास्थ्य भवन की लैब में नमूने जांच को भेजे थे. दस नमूनों में पांच नमूने की रिपोर्ट निगेटिव आई है. गलत जांच रिपोर्ट थमाए जाने मामले में लैब को नोटिस जारी की जा रही है.
सीएमओ डॉ. मनोज के मुताबिक, अभी एक लैब के नमूनों की जांच कराई गई है. इसमें कई नमूने डेंगू निगेटिव आए हैं. लैब ने पॉजिटिव की रिपोर्ट दे रखी थी. कहा अब दूसरी लैब से भी नमूने एकत्र करके क्रॉस जांच कराई जाएगी. बारिश के बाद लखनऊ में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. लखनऊ के कई शहरी इलाकों में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को लखनऊ में डेंगू के 18 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. अलीगंज, आलमबाग के अलावा इंदिरा नगर जैसे इलाको में डेंगू के मरीज मिले हैं. (UP News in Hindi)
ये भी पढ़ें- काशी विश्वनाथ धाम में अगर किसी दर्शनार्थी की तबीयत बिगड़ी, तो तुरंत बचाई जा सकेगी जान