लखनऊ: जिले में कोरोना वायरस तेजी के साथ पैर पसार रहा है. कोरोना वायरस कभी तेज गति से तो कभी बीच में अपनी धीमी गति से फैल रहा है. एकदम से कभी मरीजों की संख्या काफी ज्यादा होती है, तो कहीं इक्का-दुक्का रोजाना नए कोरोना वायरस के मरीज सामने आ रहे हैं.
कोरोना वायरस हर 2 से 3 दिन में रफ्तार पकड़ता है. कम से कम लखनऊ में आंकड़ों की यही तस्वीर सामने आ रही है. बीती 13 तारीख से कभी घट रही मरीजों की संख्या तो कभी ग्राफ बढ़ता नजर आया है. स्वास्थ विभाग अब सभी आंकड़ों पर अध्ययन करेगा.
कोरोना वायरस का उतार-चढ़ाव
राजधानी लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव के कई मामले सामने आए. इसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग इन्हीं आंकड़ों में उतार-चढ़ाव को लेकर के अध्ययन करने का मन बना रहा है. 8 अप्रैल को 9 लोगों में करुणा की पुष्टि हुई 9 और 10 अप्रैल को एक भी मरीज नहीं मिले ,11 अप्रैल को 3 मरीज मिले, 12 अप्रैल को एक भी मरीज सामने नहीं आया.
आने वाले दिनों मे इस पर बाद में अध्ययन कराया जाएगा. 8 से 18 अप्रैल के बीच लोगों के नमूने की जांच की गई है. पॉजिटिव और निगेटिव कई मरीज इन सैंपलओं में सामने आए. कोरोना वायरस लखनऊ में कभी तेज तो कभी धीमी गति से अपने पैर पसार रहा है. घटते बढ़ते आंकड़ों पर स्वास्थ विभाग कोरोना वायरस के स्वभाव को समझने के लिए अब अध्ययन कराने के विचार में है. तिथि मरीजों की संख्या 13 अप्रैल 09 मरीज , 14 अप्रैल 03 मरीज, 15 अप्रैल 31 मरीज, 16 अप्रैल 03 मरीज,17 अप्रैल 07 मरीज, 18 अप्रैल 56 मरीज और 19 अप्रैल 01मरीज.
नरेंद्र अग्रवाल, सीएमओ डॉक्टर