लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. कई नए क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस ने अपने पैर पसारने शूरू कर दिए हैं. इसी के साथ-साथ कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग गूगल मैप की सहायता से इन क्षेत्रों में हॉटस्पॉट और सीलिंग एरिया तय कर रहा है.
गूगल मैप का सहारा ले रहा स्वास्थ्य विभाग
गूगल मैप की सहायता से हॉटस्पॉट एरिया और सीलिंग क्षेत्र पहले से सुनिश्चित कर उन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जा रही है, जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसके लिए तमाम तरह की व्यवस्था स्वास्थ विभाग की ओर से की गई है. इसी कड़ी में कोरोना संक्रमण जिन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा फैला है, उन क्षेत्रों में गूगल मैप की सहायता ली जा रही है.
मैप का सहारा लेकर एरिया किए जा रहे चिन्हित
कोरोना संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर टीम भेजने से पहले गूगल मैप पर तय कर लेते हैं कि कितना इलाका सील किया जाना है. हॉटस्पॉट बनाने में यह तरकीब भी अपनाई जा रही है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि राजधानी में कई ऐसे इलाके हैं जहां पर संक्रमण फैला हुआ है.
10 से ज्यादा मरीज होने पर इलाका हॉटस्पॉट
उन्होंने बताया कि एक जैसे नाम वाले इलाकों की जानकारी जुटाने में गूगल से मदद मिलती है. यदि इलाके के बीच दूरी 1 किलोमीटर है और वहां 10 से ज्यादा मरीज हैं तो उस इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया जाता है. इसी के साथ राजधानी में कोरोनावायरस नष्ट करने के लिए स्वास्थ विभाग गूगल मैप की मदद से कोरोना खत्म करने में लगा हुआ है.