ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में डेंगू से हुई थी कई मौतें फिर भी नहीं किए जीका से बचाव के इंतजाम - dengue epidemic

फिरोजाबाद जनपद डेंगू प्रभावित जिला रहा है. जहां सितंबर माह में फैली डेंगू महामारी के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. बीमार मरीजों का तो कोई भी आंकड़ा नहीं है.बावजूद इसके जिले में जीका वायरस की रोकथाम के लिए जिले में किसी तरह का कोई भी इंतजाम नहीं है. जिले में न तो इलाज का कोई इंतजाम है और ना ही किसी तरह की सावधानी बरती जा रही है.

जीका से बचाव के इंतजाम
जीका से बचाव के इंतजाम
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 1:49 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में पिछले दिनों फैली डेंगू महामारी के कारण 100 से भी ज्यादा लोगों की जान चली गयी थी. तब डेंगू के डंक ने छह हजार से भी ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया था. इसके बावजूद भी स्वास्थ्य महकमे ने इस महामारी से भी कोई सबक नहीं लिया है. हालत यह है कि जहां जीका वायरस को लेकर पूरा प्रदेश अलर्ट मोड पर है, वहीं फिरोजाबाद में इस बीमारी से रोकथाम के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किये गए हैं.

सीएमओ का कहना है कि जिले में कोई केस नहीं है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. फिरोजाबाद जिले का स्वास्थ्य महकमा इस बात का इंतजार कर रहा है कि पहले वायरस फैले तब जाकर उसकी रोकथाम के इंतजाम किये जायें.

जानकारी देते सीएमओ फिरोजाबाद
गौरतलब है कि फिरोजाबाद जनपद डेंगू प्रभावित जिला रहा है. जहां सितंबर माह में फैली डेंगू महामारी के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. बीमार मरीजों का तो कोई भी आंकड़ा नहीं है. इस बीमारी के पीछे भी स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की लापरवाही सामने आई थी. शहर की मलिन बस्तियों में साफ सफाई का इंतजाम न होने की बजह से यह डेंगू बीमारी फैली थी. इसी लापरवाही के कारण सीएमओ और नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी पर भी कार्रवाई हुई थी.फिरोजाबाद जिले ने महामारी की इतनी बडी त्रासदी झेली. बावजूद इसके जिले में जीका वायरस की रोकथाम के लिए जिले में किसी तरह का कोई भी इंतजाम नहीं है. जिले में न तो इलाज का कोई इंतजाम है और ना ही किसी तरह की सावधानी बरती जा रही है. जीका वायरस के रोगी कानपुर और कन्नौज में सामने आ चुके हैं, लेकिन इन जिलों से जो भी व्यक्ति फिरोजाबाद में आ रहे हैं. उनकी किसी भी तरह से निगरानी नहीं की जा रही है.

सीएमओ डॉ दिनेश कुमार प्रेमी का कहना है कि जिले में अभी कोई केस नहीं है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. यानी कि मतलब साफ है कि जब कोई केस सामने आयेगा तब विभागीय अफसर नींद से जगेंगे.

कैसे फैलता है जीका वायरस
जीका वायरस एडीज मच्छर से फैलती है.यह मच्छर दिन के समय ज्यादा एक्टिव रहते है.इस वायरस से प्रभावित मरीजों में बुखार,जोड़ों, मांसपेशियों में दर्द,सिरदर्द और उल्टी जैसे लक्षण ज्यादा दिखायी देते है.हालांकि मरीज की मौत का खतरा बिल्कुल न के बराबर ही रहता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


इसे भी पढ़ें- कानपुर में Zika virus पस्त पड़ने लगा...स्वस्थ हो गए 31 संक्रमित

फिरोजाबाद: जिले में पिछले दिनों फैली डेंगू महामारी के कारण 100 से भी ज्यादा लोगों की जान चली गयी थी. तब डेंगू के डंक ने छह हजार से भी ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया था. इसके बावजूद भी स्वास्थ्य महकमे ने इस महामारी से भी कोई सबक नहीं लिया है. हालत यह है कि जहां जीका वायरस को लेकर पूरा प्रदेश अलर्ट मोड पर है, वहीं फिरोजाबाद में इस बीमारी से रोकथाम के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किये गए हैं.

सीएमओ का कहना है कि जिले में कोई केस नहीं है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. फिरोजाबाद जिले का स्वास्थ्य महकमा इस बात का इंतजार कर रहा है कि पहले वायरस फैले तब जाकर उसकी रोकथाम के इंतजाम किये जायें.

जानकारी देते सीएमओ फिरोजाबाद
गौरतलब है कि फिरोजाबाद जनपद डेंगू प्रभावित जिला रहा है. जहां सितंबर माह में फैली डेंगू महामारी के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. बीमार मरीजों का तो कोई भी आंकड़ा नहीं है. इस बीमारी के पीछे भी स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की लापरवाही सामने आई थी. शहर की मलिन बस्तियों में साफ सफाई का इंतजाम न होने की बजह से यह डेंगू बीमारी फैली थी. इसी लापरवाही के कारण सीएमओ और नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी पर भी कार्रवाई हुई थी.फिरोजाबाद जिले ने महामारी की इतनी बडी त्रासदी झेली. बावजूद इसके जिले में जीका वायरस की रोकथाम के लिए जिले में किसी तरह का कोई भी इंतजाम नहीं है. जिले में न तो इलाज का कोई इंतजाम है और ना ही किसी तरह की सावधानी बरती जा रही है. जीका वायरस के रोगी कानपुर और कन्नौज में सामने आ चुके हैं, लेकिन इन जिलों से जो भी व्यक्ति फिरोजाबाद में आ रहे हैं. उनकी किसी भी तरह से निगरानी नहीं की जा रही है.

सीएमओ डॉ दिनेश कुमार प्रेमी का कहना है कि जिले में अभी कोई केस नहीं है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. यानी कि मतलब साफ है कि जब कोई केस सामने आयेगा तब विभागीय अफसर नींद से जगेंगे.

कैसे फैलता है जीका वायरस
जीका वायरस एडीज मच्छर से फैलती है.यह मच्छर दिन के समय ज्यादा एक्टिव रहते है.इस वायरस से प्रभावित मरीजों में बुखार,जोड़ों, मांसपेशियों में दर्द,सिरदर्द और उल्टी जैसे लक्षण ज्यादा दिखायी देते है.हालांकि मरीज की मौत का खतरा बिल्कुल न के बराबर ही रहता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


इसे भी पढ़ें- कानपुर में Zika virus पस्त पड़ने लगा...स्वस्थ हो गए 31 संक्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.