लखनऊः हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित सुल्तानगंज चौकी के निकट कुमार एनक्लेव अपार्टमेंट में गोली चलने की पुलिस को सूचना मिली. इसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई. वहीं, मौके पर गोली चलने की कोई भी बात सामने नहीं आई. बताया जा रहा है कि घटना केवल दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की है, जिसमें पुलिस को गोली चलने की सूचना दी गई थी. फिलहाल मौके पर हजरतगंज इंस्पेक्टर सहित एसीपी भी जांच करने में जुटे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज के सुल्तानगंज चौकी क्षेत्र के कुमार एनक्लेव वजीर हसन रोड अपार्टमेंट में आरिफ, राशिद और जमाल का फाहद के बिजनेस को लेकर विवाद हुआ था. फाहद के परिचित मौके पर आए और उन्होंने दो अन्य साथियों को भी बुलाया. बताया जा रहा है वह लोग यहां पर पहुंचे और विवाद हो गया. इसके बाद महानगर निवासी फाहद ने पिस्टल निकाल ली थी. तभी अपार्टमेंट से किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर गोली चलने की सूचना दी. आनन-फानन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
हजरतगंज एसीपी ने बताया कि कोई भी गोली चलने की सूचना नहीं है. कुमार एनक्लेव सुल्तानगंज चौकी के निकट दो पक्षों के बीच में किसी बिजनेस को लेकर विवाद हुआ था. इसमें तोड़-फोड़ हुई है. फिलहाल सभी लोग मौके से गायब हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही जो असलहा निकालने की बात सामने आ रही है, उसको लेकर भी जांच की जाएगी. अगर ऐसा कुछ साक्ष्य मिलता है तो उस पर कार्रवाई भी की जाएगी.