लखनऊ : हाथरस गैंगरेप कांड की आज फिर से हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई होगी. इसके पहले यह सुनवाई 2 नवंबर को हुई थी. वहीं आज की सुनवाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि सीबीआई हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में अपनी जांच की आज स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी.
आप को बता दें कि जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस राजन राय की बेंच लगातार इस मामले की सुनवाई कर रही है. अब तक इस केस में दो सुनवाई हो चुकी है. वहीं 2 नवंबर की सुनवाई को हाईकोर्ट में हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार पर भी टिप्पणी की थी. सुप्रीम कोर्ट के 27 अक्टूबर के आदेश के अनुपालन में लखनऊ खंडपीठ की डिवीजन बेंच में सुनवाई चल रही है, जिसकी मॉनिटरिंग सुप्रीम कोर्ट के द्वारा की जा रही है. आज दोपहर 3:00 बजे से इस मामले पर सुनवाई होगी.
हाथरस गैंगरेप कांड की आज हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई होनी है. यह सुनवाई दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगी. वहीं जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस राजन राय की खंडपीठ इस मामले की तीसरी सुनवाई आज करेंगे. इसके पहले भी दो सुनवाई पूरी हुई है. वहीं आज की सुनवाई में सीबीआई अपनी जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करेगी जिस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.
चारों आरोपियों का सीबीआई ने कराया पॉलीग्राफ टेस्ट
हाथरस गैंगरेप केस के चारों आरोपी अलीगढ़ जेल में बंद थे. वहीं कोर्ट की अनुमति के बाद सीबीआई ने चारों आरोपियों को गुजरात के गांधीनगर में फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री में पॉलीग्राफ टेस्ट, नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराया है, जिसकी रिपोर्ट सीबीआई को मिल चुकी है.
सीबीआई करेगी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल
हाथरस गैंगरेप केस मामले में आज हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई होनी है. वहीं 2 नवंबर को इसके पहले सुनवाई हुई थी जिसमें हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच कर रही सीबीआई को अगली सुनवाई में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था.