लखनऊ: जिला चेस स्पोट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में स्टे होम सीरीज के अन्तर्गत आयोजित प्रथम क्लासिक ऑनलाइन चेस प्रतियोगिता में रविवार को हर्षित अमरनानी ने शीर्ष 7 अंक के साथ अव्वल रहते हुए खिताब जीत लिया. इसी टूर्नामेंट के अंडर-14 आयु वर्ग में मीतांश दीक्षित चैंपियन बने. अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर हर्षित ने सफेद मोहरों से लंदन सिस्टम ओपनिंग में मेधांश सक्सेना को 30वीं चाल में फाउल के चलते मात देकर पूरे अंक जुटाए.
32वें मूव में नाईट की कुर्बानी
दूसरे बोर्ड पर शिवम पांडेय और अमन अग्रवाल के मध्य किंग्स इंडियन ओपनिंग में जबरदस्त टक्कर हुई, लेकिन अमन ने 32वें मूव में नाईट की कुर्बानी देकर बाजी जीतते हुए दूसरा पायदान हासिल किया, जबकि शिवम छठे स्थान पर रहे. तीसरे बोर्ड पर संयम श्रीवास्तव स्काच ओपनिंग में जीत के साथ तीसरे पायदान पर रहे. वहीं शिवांश पाण्डेय ने काले मोहरों से खेलते हुए मैत्री गुप्ता को मात देकर चौथा स्थान हासिल किया, जबकि अक्षत भटनागर 5वें स्थान पर रहे.
पोजीशन:- प्रथमः हर्षित अमरनानी, द्वितीय: अमन अग्रवाल, तीसराः संयम श्रीवास्तव, चौथा: शिवांश पांडे, पांचवा: अक्षत भटनागर, छठां: शिवम
अंडर-14 आयु वर्ग में मीतांश दीक्षित विजेता
अंडर-14 आयु वर्ग में छठे बोर्ड पर मीतांश दीक्षित और आर्यन पाण्डेय के बीच हुई जबरदस्त टक्कर के बाद मीतांश ने नाईट की कुर्बानी देकर 27 चालों में जीत से पहला स्थान हासिल किया. इस वर्ग में मेंधाश सक्सेना दूसरे, अथर्व रस्तोगी तीसरे, आर्यन पाण्डेय चौथे और सान्वी अग्रवाल पांचवे पायदान पर रहे.
इसे भी पढ़ें-टेनिस: फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगे एंडी मरे
पूर्व क्रिकेटर सलीम उस्मानी का निधन
लखनऊ स्टैंडर्ड क्लब से जुड़े पूर्व क्रिकेटर सलीम उस्मानी का निधन हो गया. अपने समय के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी रहे सलीम उस्मानी ने 1970 से 1980 तक अपने क्लब की कप्तानी भी की थी. इस दौरान स्टैंडर्ड क्लब ने शीशमहल क्रिकेट टूर्नामेंट में भी खेला था. उनका चयन 1968 में यूपी रणजी टीम में भी हुआ था. उनके निधन की जानकारी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) के सचिव केएम खान ने शोक संवेदना व्यक्ति की.