लखनऊ: हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2021 का एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. हज 2021 के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. कोरोना के बाद बदली हज गाइडलाइन के साथ ही हज पर जाने वाले आजमीन (हज यात्रियों) को अब ज़्यादा रकम चुकानी होगी. हज कमेटी ऑफ इंडिया की मानें तो अगले साल हज पर जाने वालों को लगभग 2 लाख 89 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.
हज कमेटी ऑफ इंडिया की जारी गाइडलाइन के अनुसार आगामी हज के लिए अब यात्रियों को 5 लाख 25 हज़ार रुपये की रकम अदा करनी होगी. यह रकम पिछले हज यानी वर्ष 2019 से 2 लाख 89 हजार रुपये ज़्यादा है. कोविड-19 के चलते 2020 में भारत से कोई भी मुसलमान हज करने नहीं गया था और सऊदी अरब में केवल वहीं पर रह रहे लोगों को ही हज करने की इजाजत मिली थी. इससे पूर्व 2019 में अजीजिया कैटेगरी के हज में 2.36 लाख और ग्रीन कैटेगरी में हज के लिए 3.22 लाख का खर्च आया था.
30 जुलाई को अदा होगा हज
1 मार्च 2021 तक आवेदकों को हज खर्च की आखिरी किश्त जमा करना होगी. हज यात्रियों की सऊदी अरब रवानगी 26 जून से शुरू होगी और 13 जुलाई को आखिरी उड़ान होगी. हज 2021 जुलाई महीने की 30 तारीख को अदा किया जाएगा. हज एक्शन प्लान के मुताबिक हज यात्रियों की भारत वापसी 14 अगस्त से शुरू होगी.