लखनऊ: मुसलमानों की पवित्र यात्रा हज के लिए अगले वर्ष की गाइडलाइन जारी हो गई हैं. हज कमिटी ऑफ इंडिया ने हज 2021 की गाइडलाइन जारी करते हुए कोरोना के मद्देनजर नियमों में कई बदलाव किए हैं. हज पर जाने वाले देश के सभी आजमीन (हज यात्रियों) को हज कमिटी ऑफ इंडिया की गाइडलाइन का पालन करना होगा.
इन बातों का रखना होगा ध्यान
- हज आवेदन फॉर्म केवल हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन भरे जा सकेंगे.
- ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन हेतु कंप्यूटर इंटरनेट व प्रिंटर एवं आवेदक का मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी उपलब्ध होना आवश्यक है जिस पर ओटीपी आएगा.
- आवेदन करने के बाद आवश्यक प्रपत्र अपलोड करना होगा जिसके बाद रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा किया जाएगा व प्रिंट आउट निकाला जाएगा.
- सभी प्रपत्र jpg/JPEG फॉर्मेट में होंगे और फोटोग्राफ का साइज 5kb से 20kb के 100 से 148 pixel होगा.
- आवेदन सात नवंबर से 10 दिसंबर के बीच ही किए जाएंगे.
- एक कवर में एक ही परिवार के अधिकतम तीन और न्यूनतम एक व्यक्ति आवेदन कर सकेंगे.
- आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रुपये www.hajcommittee.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन ई-पेमेंट से जमा किया जाएगा.
- रजिस्ट्रेशन फीस ऑफलाइन जमा करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध पे-इन-स्लिप डाउनलोड कर बैंक में जमा किया जा सकेगी.
- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदक को फोटो, जमा धनराशि की रसीद, पासपोर्ट की पहली-आखिरी पन्ने और पासबुक या कैंसिल चेक की कॉपी वेबसाइट पर अपलोड करना जरूरी होगा.
- पासपोर्ट जारी होने की तिथि हज आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख यानी 10 दिसंबर 2020 या उससे पहले की होना आवश्यक है.
- पासपोर्ट की वैधता 10 जनवरी 2022 तक होना आवश्यक है.
- बिना मेहरम (पुरुष) की महिलाएं जिनकी आयु 45 वर्ष या इससे अधिक है और 65 वर्ष से कम जिनका कोई मेहरम नहीं है ऐसी 3 महिलाएं एक ग्रुप में आवेदन कर सकती हैं
महंगा होगा इस बार हज का सफर
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने यात्रियों की पहली किस्त में बढ़ोतरी कर दी है. अब चयनित हज यात्रियों को पहली किस्त के रूप में 81 हजार रुपए की जगह डेढ़ लाख रुपए हज कमेटी के बैंक खाते में जमा करना होगा.
प्रदेश में सिर्फ लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान
वर्ष 2021 के हज एक्शन प्लान में 21 उड़ान स्थलों के बजाय 10 उड़ान स्थलों से जाने की अनुमति दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से हज जाने की सुविधा खत्म कर दी गई है. इस बार हज उड़ान अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, श्रीनगर समेत उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से जाएंगी.