लखनऊ: यात्रियों की मांग पर रेलवे ने बरौनी से ग्वालियर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का विस्तार करने का फैसला लिया है. अब इस ट्रेन की अवधि एक महीने के लिए और बढ़ा दी गई है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने यह जानकारी दी.
इस समय पर लखनऊ पहुंचेगी ट्रेन
पंकज कुमार सिंह ने बताया कि (04185) ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन एक फरवरी से 28 फरवरी तक प्रतिदिन चलाई जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन ग्वालियर से 12 बजे चलकर लखनऊ 20:35 बजे और अगले दिन 12:50 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में (04186) बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन दो फरवरी से एक मार्च तक प्रतिदिन चलाई जाएगी. इस ट्रेन को 31 जनवरी तक चलाने की घोषणा हुई थी.
बरौनी जंक्शन से यह स्पेशल ट्रेन 06:45 पर रवाना होकर अगले दिन 10:45 बजे लखनऊ और 20:35 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन का ठहराव डबरा, दतिया, झांसी, उरई, कालपी, पुखराया, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, बुढ़वल, करनैलगंज, गोंडा, मनकापुर, मसकनवा, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, सहजनवा, गोरखपुर, देवरिया, भटनी, बनकटा, मैरवा, सिवान, दुरौंधा, छपरा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर, डोली, खुदीराम बोस पूसा, समस्तीपुर और दलसिंह सराय स्टेशनों पर दिया गया है.
ट्रेनों की अवधि के विस्तार पर विचार
रेलवे प्रशासन कई अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों की अवधि में भी विस्तार करने की योजना बना रहा है, जिससे जब तक रुटीन ट्रेन न चलें, तब तक यात्रियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो.