लखनऊ: गुरु गोविंद सिंह का 355 वां प्रकाश पर्व बुधवार को धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया गया. इस अवसर पर राजधानी के नाका, यहियागंज, आलमबाग, सदर आदि गुरुद्वारों में शबद कीर्तन हुए और लंगर वितिरत किया गया. दरबार हाॅल को फूलों से सजाया गया था. गुरुद्वारों में दिनभर संगत का तांता लगा रहा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अन्य भक्तों के साथ गुरद्वारे में माथा टेका.
गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारों में हुए कार्यक्रम. यहियागंज गुरुद्वारायहियागंज स्थित श्री गुरु तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारे में गुरु गोबिंद सिंह महाराज का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया गया. प्रातः से ही श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा में माथा टेका.
गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ. मुख्यमंत्री ने भी टेका माथा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहियागंज गुरुद्वारे में आकर माथा टेका और शबद कीर्तन श्रवण सुने. ज्ञानी परमजीत सिंह, डॉ .गुरमीत सिंह, मनमोहन सिंह हैप्पी और डॉक्टर अमरजोत सिंह ने मुख्यमंत्री को गुरु घर का सत्कार शॉल एवं सिरोपा, कृपाण, गुरु गोविंद सिंह का चित्र और पटना साहब की किताब भेट की.
बाबा दीप सिंह जी सोसाइटी की तरफ से बाबा दीप सिंह जी अवॉर्ड भेंट किया गया. मुख्यमंत्री ने सभी संगतो को गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व पर बधाई दी. इस दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन और बृजेश पाठक, महापौर संयुक्ता भाटिया ने गुरु के द्वार पर शीश नवाया. सभी को शॉल और सिरोपा भेंट किया गया.
गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंचा बच्चा. गुरुद्वारा नाका हिन्डोलानाका हिण्डोला स्थित श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारे में कोविड-19 की गाइड लाइन और प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए प्रकाश पर्व मनाया गया. गुरुद्वारा साहिब के भव्य दरबार हाल को फूलों और बिजली की झालरों से बहुत खूबसूरती से सजाया गया. संगमरमर की भव्य पालकी में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब का प्रकाश किया गया.
रागी भाई ने किया शबद कीर्तनहजूरी रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह ने पवित्र आसा-दी-वार का अमृतमयी कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया. श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए पक्तियों में खड़़े होकर गुरु ग्रन्थ साहिब के दर्शन किए.
मुख्य ग्रंथी ने गुरुजी के जीवन पर डाला प्रकाशमुख्य ग्रन्थी ज्ञानी सुखदेव सिंह ने साहिब गुरु गोबिन्द सिंह के जीवन पर विचार व्यक्त किए. बीबी जसप्रीत कौर ने शबद कीर्तन कर संगत को मंत्र मुग्ध कर दिया. केकेएनएस और गुरमति संगीत एकेडमी, नाका के बच्चों एवं माता गुजरी सत्संग सभा की सदस्याओं ने भी शबद कीर्तन गायन किया. दिन भर गुरबाणी कीर्तन और गुरमत विचारों का कार्यक्रम चला. कार्यक्रम का संचालन स. सतपाल सिंह मीत ने किया.
बच्चों का हुआ सिक्खी बाणा मुकाबलागुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए सिक्खी बाणा मुकाबले का आयोजन किया गया. मुकाबले में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों और प्रकाश पर्व को समर्पित किए गए सहज पाठ में पाठ करने वाले सदस्यों को श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष ने पुरुस्कार और गुरु घर का सम्मान सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया.
सेवादारों ने की सेवासमागम में लंगर वितरण की सेवा हरविन्दरपाल सिंह नीटा की देखरेख में सिख यंग मेन्स एसोसियेशन और दशमेश सेवा सोसाइटी ने की. जोड़ा घर (जूते-चप्पल) की सेवा राजवन्त सिंह बग्गा, कुलदीप सिंह सलूजा आदि सिख सेवक जत्थे के सदस्यों ने की.