ETV Bharat / state

होटल के कमरे में पूर्व विधायक के गनर ने खुद को गोली से उड़ाया

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र के एक होटल में झांसी के पूर्व सपा विधायक दीप नारायण यादव के गनर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी है.

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 5:08 AM IST

गनर ने खुद को गोली से उड़ाया
गनर ने खुद को गोली से उड़ाया

लखनऊ : राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र के सीएमएस के पास विपुलखण्ड-4 में मौजूद शुभांकर इन होटल के कमरा नंबर 1/105 में एक शख्स ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. शख्स सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव का गनर व रिटायर्ड फौजी बताया जा रहा है. घटना के बाद होटल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसकी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस गोमतीनगर को दी गई. आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद पुलिस की फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जो मौके पर जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने खून से लथपथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गनर ने खुद को गोली से उड़ाया
मौके पर मौजूद पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक, झांसी के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव जो सपा से विधायक रहे हैं उनका गनर रिटायर्ड फौजी राजेश कुमार ने खुद को गोली मार ली है. जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है. उसने सीएमएस के सामने विपुल खंड 4 में होटल शुभांकर इन के कमरा नंबर 1/105 में खुद को गोली मार ली है. मृतक राजेश कुमार भी झांसी का रहने वाला था. वह झांसी के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव का गनर बताया जा रहा है.

एडीसीपी पूर्वी सैयद कासिम आब्दी का कहना था कि प्रथम दृष्टया यह सुसाइड का मामला लग रहा है. होटल के मैनेजर धन्नजय कश्यप की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई थी. उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो राजेश नामक युवक का शव खून से लथपथ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस का कहना था कि प्रथम दृष्टया दिख रहा है कि जिस तरह से एग्जिट गेट एक ही है दूसरा कोई रास्ता नहीं है. उससे यह साबित होता है कि यह सुसाइड का मामला है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

लखनऊ : राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र के सीएमएस के पास विपुलखण्ड-4 में मौजूद शुभांकर इन होटल के कमरा नंबर 1/105 में एक शख्स ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. शख्स सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव का गनर व रिटायर्ड फौजी बताया जा रहा है. घटना के बाद होटल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इसकी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस गोमतीनगर को दी गई. आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद पुलिस की फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जो मौके पर जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने खून से लथपथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गनर ने खुद को गोली से उड़ाया
मौके पर मौजूद पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक, झांसी के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव जो सपा से विधायक रहे हैं उनका गनर रिटायर्ड फौजी राजेश कुमार ने खुद को गोली मार ली है. जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है. उसने सीएमएस के सामने विपुल खंड 4 में होटल शुभांकर इन के कमरा नंबर 1/105 में खुद को गोली मार ली है. मृतक राजेश कुमार भी झांसी का रहने वाला था. वह झांसी के पूर्व विधायक दीप नारायण यादव का गनर बताया जा रहा है.

एडीसीपी पूर्वी सैयद कासिम आब्दी का कहना था कि प्रथम दृष्टया यह सुसाइड का मामला लग रहा है. होटल के मैनेजर धन्नजय कश्यप की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई थी. उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो राजेश नामक युवक का शव खून से लथपथ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस का कहना था कि प्रथम दृष्टया दिख रहा है कि जिस तरह से एग्जिट गेट एक ही है दूसरा कोई रास्ता नहीं है. उससे यह साबित होता है कि यह सुसाइड का मामला है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.