लखनऊ : राजधानी में रविवार को एक अनोखा मामला सामने आय़ा है. पुलिस के मुताबिक, इटौंजा से ठाकुरगंज आई बारात में जयमाल की रश्में पूरी होने के बाद दूल्हा अचानक गायब हो गया और मंडप में आने से इनकार करने लगा. ढूढ़ने के बाद दूल्हा गेस्ट हाउस के बाहर नशे की हालत में मिला. उसको मंडप तक लाया गया. इस दौरान दूल्हे ने दहेज में एक लाख रुपये मिलने के बाद फेरे लेने की बात कही. पिता ने हाथ पैर जोड़े, मगर दूल्हे का दिल नहीं पसीजा.
पुलिस के मुताबिक, लड़की के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया कि उनकी बेटी की शादी इटौंजा निवासी मानवेन्द्र के साथ तय थी. शनिवार को बारात ठाकुरगंज स्थित एक मैरिज हाल में आई थी. बारात का अपनी हैसियत से बढ़कर स्वागत किया. जयमाल की रश्म हुई सभी लोगों ने वर- वधु को आशीर्वाद दिया. शादी को लेकर बेटी व परिवार के सभी लोग बेहद खुश थे. देर रात फेरे की तैयारी चल रहा थी, इस बीच दूल्हा अचानक गायब हो गया. कई बार बुलाने के बाद भी वह मंडप में फेरे लेने के लिए नहीं आया. काफी खोजने के बाद वह गेस्ट हाउस के बाहर शराब के नशे में मिला. उसे किसी तरह मंडप में लाया गया. मंडप में आते ही मानवेन्द्र दहेज में एक लाख रुपये मिलने के बाद शादी करने की बात कहने लगा. उसके पिता योगेश, भाई धीरेन्द्र, शैलेन्द्र व उसका साथी फोटोग्राफर संदीप भी दहेज में एक लाख रुपये रुपये देने की जिद पर अड़ गए. आरोप है कि काफी मिन्नत के बाद भी वह बगैर रुपये मिले शादी करने को तैयार नहीं हुए. मानवेन्द्र व उसके परिजनों से विनती की तो गाली गलौज कर मारपीट करने लगे.
थानां प्रभारी विकास राय ने बताया कि 'एक लाख रुपये नहीं मिले तो मंडप से बारात वापस हो गई. लड़की के पिता ने समझाने की कोशिश की, लेकिन दूल्हे के परिजन रुकने को तैयार नहीं हुए. लड़की के पिता की तहरीर पर ठाकुरगंज पुलिस ने दूल्हे मानवेन्द्र पिता, योगेश, धीरेन्द्र, शैलेन्द्र व संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में दुल्हा मानवेन्द्र व उसके भाई के खिलाफ 151 में शांति भंग की कार्रवाई की गई वहीं अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है.'
यह भी पढ़ें : रोडवेज के सभी बस कंडक्टर 30 सितंबर तक लेंगे दो हजार का नोट, टोल फ्री नंबर जारी