लखनऊ: राजधानी में शहर के फ्लाईओवर और ओवरब्रिज के नीचे खूबसूरत पार्क और ग्रीन बेल्ट देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग का इंतजाम भी किया जाएगा. इसके लिए प्रस्ताव पारित हो गया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि इससे शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी अच्छा होगा.
फ्लाईओवर और ओवर ब्रिज के नीचे होता है अतिक्रमण
राजधानी में फ्लाईओवर और ओवरब्रिज के नीचे स्थिति काफी खराब है. यहां पर अतिक्रमण का बोलबाला है, कहीं कूड़े-कचरे के ढेर तो कहीं छोटी-छोटी दुकानें हैं. शहर के मवैया फ्लाईओवर और निशातगंज फ्लाईओवर को नीचे भी लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे आने-जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
दशा सुधारने की कवायद
इन फ्लाईओवर और ओवर ब्रिज के नीचे की दशा को सुधारने की कवायद शुरू होने जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश लगातार इसकी मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं.
बनेगी ग्रीनबेल्ट
ईटीवी भारत से बात करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि शहर को साफ सुथरा बनाने की कवायद शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल है, इसीलिए जिला प्रशासन सभी पुलों के नीचे ग्रीन बेल्ट बनाने की तैयारी कर चुका है. फ्लाईओवर के नीचे ग्रीन बेल्ट दिखाई देगी.
पहले चरण में यहां होगा काम
जिलाधिकारी ने बताया कि पहले चरण में 12 फ्लाईओवर के कायाकल्प की योजना है. इसमें तालकटोरा रोड, मानक नगर, बुद्धेश्वर ब्रिज, पुरानिया फ्लाईओवर, डालीगंज फ्लाईओवर और मधुरिमा मिठाईवाला फ्लाईओवर समेत कई और पुल है जहां ग्रीन बेल्ट बनाई जाएगी.
लगाए जाएंगे पौधे
अभिषेक प्रकाश ने बताया कि फूलों के नीचे लैंडस्कैपिंग कर हरी-भरी भरी घास लगाई जाएगी. छोटे-छोटे पौधे लगाए जाएंगे, रेलिंग लगाई जाएगी. पौधों और घास की सिंचाई के लिए सबमर्सिबल पंप लगाए जाएंगे. इसके साथ-साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग की भी व्यवस्था की जाएगी.