नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में नवरात्र के चलते भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. जगह-जगह पर माता की सुंदर मूर्तियों को स्थापित किया गया है. इसी कड़ी में हर पंडाल में तरह-तरह की झांकियां देखने को मिल रही है. ऐसे में सभी दुर्गा पूजा समितियों में एक दूसरे से अच्छा और श्रद्धालुओं के सामने माता के प्रति कुछ अलग भक्ति पेश करने की होड़ लगी हुई है.
कोलकाता से बुलाए गए कलाकार
जिसका नजारा पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी की दुर्गा पूजा में दिखा. जहां माता की भक्ति में सराबोर धुनुची डांस करते हुए श्रद्धालु नजर आए. इस डांस के लिए विशेष रूप से कोलकाता से कलाकारों को भी बुलाया गया है.
कोलकाता का सुप्रसिद्ध धुनुची डांस
मां दुर्गा की आठवीं शक्ति का नाम महागौरी है. दुर्गापूजा के आठवें दिन माता महागौरी की उपासना की जाती है. शारदीय नवरात्र में अष्टमी के दिन माता दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा का विशेष महत्व है.
इसी विशेष महत्व के साथ पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में दुर्गा पूजा का आयोजन देखने को मिल रहा है. जहां माता की पूजा अर्चना करने के लिए इलाके से ही नहीं बल्कि कोलकाता से भी श्रद्धालु पहुंचे. जहां कोलकाता से आए हुए श्रद्धालुओं ने माता की आठवीं शक्ति महागौरी के सामने कोलकाता का सुप्रसिद्ध धुनुची डांस किया.
डांस से मां दुर्गा होती है प्रसन्न
जिसमें एक मिट्टी के बर्तन में धूप, दीप और नारियल का छिलका डालकर उसे प्रज्वलित करके माता के सामने डांस करते हैं. वहीं लोगों की मान्यता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है.
लोग पूजा अर्चना और भक्ति में मग्न
धुनुची डांस को महिला और पुरुष दोनों करते हैं. हाथों में प्रज्वलित दीप को लेकर बड़े ढोल-नगाड़ों की थाप पर डांस किया जाता है. जिसे देखकर भक्तगण भी भक्ति में सराबोर हो जाते हैं. जगह-जगह दुर्गा पूजा और रामलीला की भक्ति में भक्तगण सराबोर हैं और पिछले 10 दिनों से लोग पूजा अर्चना और भक्ति में मग्न है.