लखनऊ : एलयू की पीएचडी सीटों का मामला राजभवन और शासन तक पहुंच गया है. कम सीटों के आवंटन नियमों पर शिक्षक संघ और लखनऊ विश्वविद्यालय की आपत्तियों का संज्ञान लेते हुए राजभवन में शासन ने विश्वविद्यालय से जवाब मांगा है. डॉक्टर आरपी सिंह ने राज्यपाल राम नाईक को भेजे पत्र में कहा था कि विश्वविद्यालय प्रशासन शोध पर्यवेक्षक को नियमानुसार, छात्रों का आवंटन नहीं कर रहा.
दरअसल, प्रवेश परीक्षा से पहले विभागों की ओर से किए गए सीटों के निर्धारण को विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के बाद बदल दिया था. अब इस मामले में विवाद उत्पन्न होने के बाद शिक्षक संघ द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर राजभवन ने इस मामले में कुलपति को पत्र लिखकर जवाब तलब किया है.
जानकारी के अनुसार, अब विश्वविद्यालय प्रशासन इसका जवाब ढूंढने में लगा है. अब रजिस्टार के कार्यालय से इससे संबंधित कमेटी के पास भेजा गया है. एसपी शुक्ला ने बताया कि राजभवन से पत्र आया है. उसका परीक्षण किया जा रहा है और नियम के अनुसार इस मामले में प्रशासन से जवाब भेजा जाएगा. लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश को लेकर गतिरोध के बीच शनिवार को शिक्षक संघ की आम सभा हुई थी, जिसमें 2018 के अध्यादेश को मान्य किया गया था.