ETV Bharat / state

राज्यपाल ने की इन विश्वविद्यालयों के साथ समीक्षा बैठक, कहा- उपाधि वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं - लखनऊ राजभवन

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने झांसी के बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय और वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के साथ राजभवन लखनऊ से ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. उन्होंने यूनिवर्सिटी की लापरवाहियों को लेकर नाराजगी जाहिर की.

राज्यपाल ने की समीक्षा बैठक
राज्यपाल ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 6:23 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने झांसी के बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय और वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के साथ राजभवन लखनऊ से ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. उन्होंने विवि के अधिकारियों से कहा कि विश्वविद्यालय का कार्य केवल परीक्षा कराना नहीं है, बल्कि प्रत्येक विद्यार्थी को उसकी डिग्री समय से उपलब्ध कराना भी है. सभी विश्वविद्यालय तथा सम्बद्ध महाविद्यालय छात्रों की डिग्री जल्द से जल्द भिजवाना सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

यह भी पढ़ें:यहां इच्छाधारी नाग-नागिन मणि की कर रहे थे रक्षा! ये रहा वीडियो

'छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं'

राज्यपाल ने कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं है. कुलाधिपति ने लम्बित डिग्री-प्रमाण पत्रों के वितरण कार्य ठीक तरह से नहीं होने पर नाराजगी जताई. उन्होंने निर्देश दिया कि उपाधियां प्रत्येक दशा में दीक्षान्त के तत्काल बाद विद्यार्थियों को उपलब्ध करा दी जाय. राज्यपाल ने सुझाव दिया कि डिग्री वितरण के लिए यथाशीघ्र डिजिटल लाॅकर की व्यवस्था की जाए.

रिक्त पदों पर पारदर्शिता के साथ हो नियुक्ति

कुलाधिपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में रिक्त पदों के लिये निर्धारित नियुक्ति नियमावली का पालन करते हुये रोस्टर के अनुसार पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुये पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि भर्ती विज्ञापनों में स्पष्ट रूप से विज्ञापन में नियुक्ति प्रक्रिया की शर्तों का उल्लेख किया जाय. कुलाधिपति ने कहा कि महालेखाकार तथा स्थानीय आडिट की आपत्तियों का नियमानुसार निस्तारण किया जाय. वित्तीय अनियमितता से बचने के लिए वित्तीय नियमों का पालन करें. इसके साथ ही बैलेंस सीट एवं कैश बुक भी नियमित रूप से तैयार की जाय. उन्होंने निष्प्रयोग व अनुपयोगी खाते बंद कराने के भी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में गैर अनुमन्य भत्ते, ओवर टाइम तथा अग्रिम अपने कर्मचारियों को न दें. राज्यपाल ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यकता से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं तथा ओएमआर सीट प्रिंट कराने के लिए नाराजगी जताई. उन्होंने आवश्यकतानुसार ही उत्तर पुस्तिका प्रिंट कराने के निर्देश दिये.

नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को सक्रिय करके हो काम

कुलाधिपति ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है. नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को सक्रिय किया जाना जरूरी है, ताकि वे निगरानी स्थितियों के माध्यम से अपनी ग्रामसभा में सेनेटाइजेशन के साथ-साथ कोरोना किट बंटवा सकें. वो लोग टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुये अपने पंचायत क्षेत्र को शत-प्रतिशत टीकाकरण करा सकें. इस अवसर पर कुलाधिपति ने नयी शिक्षा नीति, शैक्षिक सत्र, विश्वविद्यालय की आवासीय व्यवस्था, विश्वविद्यालय के लम्बित मुकदमों आदि पर विस्तृत चर्चा की. बैठक में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी डा पंकज जानी, विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने झांसी के बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय और वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के साथ राजभवन लखनऊ से ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. उन्होंने विवि के अधिकारियों से कहा कि विश्वविद्यालय का कार्य केवल परीक्षा कराना नहीं है, बल्कि प्रत्येक विद्यार्थी को उसकी डिग्री समय से उपलब्ध कराना भी है. सभी विश्वविद्यालय तथा सम्बद्ध महाविद्यालय छात्रों की डिग्री जल्द से जल्द भिजवाना सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

यह भी पढ़ें:यहां इच्छाधारी नाग-नागिन मणि की कर रहे थे रक्षा! ये रहा वीडियो

'छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं'

राज्यपाल ने कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं है. कुलाधिपति ने लम्बित डिग्री-प्रमाण पत्रों के वितरण कार्य ठीक तरह से नहीं होने पर नाराजगी जताई. उन्होंने निर्देश दिया कि उपाधियां प्रत्येक दशा में दीक्षान्त के तत्काल बाद विद्यार्थियों को उपलब्ध करा दी जाय. राज्यपाल ने सुझाव दिया कि डिग्री वितरण के लिए यथाशीघ्र डिजिटल लाॅकर की व्यवस्था की जाए.

रिक्त पदों पर पारदर्शिता के साथ हो नियुक्ति

कुलाधिपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में रिक्त पदों के लिये निर्धारित नियुक्ति नियमावली का पालन करते हुये रोस्टर के अनुसार पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुये पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि भर्ती विज्ञापनों में स्पष्ट रूप से विज्ञापन में नियुक्ति प्रक्रिया की शर्तों का उल्लेख किया जाय. कुलाधिपति ने कहा कि महालेखाकार तथा स्थानीय आडिट की आपत्तियों का नियमानुसार निस्तारण किया जाय. वित्तीय अनियमितता से बचने के लिए वित्तीय नियमों का पालन करें. इसके साथ ही बैलेंस सीट एवं कैश बुक भी नियमित रूप से तैयार की जाय. उन्होंने निष्प्रयोग व अनुपयोगी खाते बंद कराने के भी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में गैर अनुमन्य भत्ते, ओवर टाइम तथा अग्रिम अपने कर्मचारियों को न दें. राज्यपाल ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यकता से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं तथा ओएमआर सीट प्रिंट कराने के लिए नाराजगी जताई. उन्होंने आवश्यकतानुसार ही उत्तर पुस्तिका प्रिंट कराने के निर्देश दिये.

नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को सक्रिय करके हो काम

कुलाधिपति ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है. नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को सक्रिय किया जाना जरूरी है, ताकि वे निगरानी स्थितियों के माध्यम से अपनी ग्रामसभा में सेनेटाइजेशन के साथ-साथ कोरोना किट बंटवा सकें. वो लोग टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुये अपने पंचायत क्षेत्र को शत-प्रतिशत टीकाकरण करा सकें. इस अवसर पर कुलाधिपति ने नयी शिक्षा नीति, शैक्षिक सत्र, विश्वविद्यालय की आवासीय व्यवस्था, विश्वविद्यालय के लम्बित मुकदमों आदि पर विस्तृत चर्चा की. बैठक में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता, विशेष कार्याधिकारी डा पंकज जानी, विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.