लखनऊ: प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मई दिवस के अवसर पर सभी श्रमिक बंधुओं को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है. राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि श्रमिक वास्तव में वह हैं, जिनके सहयोग से ही निर्माण और रचना संभव हो सकती है.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मजदूर दिवस के अवसर पर जारी बयान में कहा कि मजदूर के अथक परिश्रम से देश विकास के पथ पर अग्रसर होता है. इन्हीं के परिश्रम से देश में विकास भी होता है. उन्होंने कहा कि आज देश वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन का पालन कर रहा है. ऐसे में हमारे श्रमिक बंद हुई आजीविका और रोजगार की समस्या से भी जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार सभी को रोजगार और भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रोजगार दाताओं से आह्वान किया कि आपके आधारभूत संसाधन है, जिनके कर्मों से ही आप सफल हो सके हैं. ऐसे मुश्किल समय में समय से वेतन का भुगतान कर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करें. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास में रह रहे गरीबों और श्रमिकों की सहायता करनी चाहिए. इसी से श्रमिक मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे और अपना जीवन यापन भी बेहतर कर सकेंगे.