लखनऊ: यूपी दिवस के अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रदेश के इतिहास को याद किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भरपूर पर्यटन की संभावनाएं हैं. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लेकर सराहना भी की.
राज्यपाल ने यूपी के इतिहास को किया याद
- 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश का गठन किया गया था.
- स्वाधीनता संग्राम में प्रदेश के चन्द्रशेखर आजाद और अशफाक उल्ला खां ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया था.
- देश के स्वाधीनता के साथ-साथ सांस्कृतिक क्षेत्र में इस प्रदेश की अहम भूमिका रही है.
- जयशंकर प्रसाद, महादेवी वर्मा, तुलसीदास, प्रेमचंद ने इस प्रदेश को एक अलग पहचान दी है.
- उत्तर प्रदेश ने देश को नौ प्रधानमंत्री दिए हैं.
- यह प्रदेश पर्यटन के लिए खास तौर पर जाना जाता है.
- आगरा, मथुरा, अयोध्या, प्रयागराज, काशी, कुशीनगर, लखनऊ जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल प्रदेश में हैं.
- प्रदेश का हर एक जिला किसी न किसी अलग पहचान के लिए जाना जाता है.
- प्रदेश की राजधानी लखनऊ और नोएडा में कमिश्नर प्रणाली लागू की गई.
- यह योजना सफल होने पर अन्य जगहों पर भी लागू की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- यूपी अल्पसंख्यक आयोग 50 जिलों में जाकर मुस्लिमों को बताएगा सीएए के फायदे