ETV Bharat / state

राज्यपाल ने 'वृक्षारोपण जनांदोलन 2022' का किया शुभारंभ, प्रदेश भर में 25 करोड़ पौधे लगाने का दावा - कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 'वृक्षारोपण जनांदोलन 2022' अभियान की शुरुआत कुकरैल पिकनिक स्पॉट में पौधा रोपकर किया. उन्होंने दावा किया कि पूरे प्रदेश में एक ही दिन में 25 करोड़ पौधे रोपित किए जा रहे हैं.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 8:19 PM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार के 'वृक्षारोपण जनांदोलन 2022' अभियान के तहत मंगलवार को प्रदेशभर में 25 करोड़ से अधिक पौधे रोपे गए. अभियान का शुभारंभ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुकरैल पिकनिक स्पॉट में पौधा रोपकर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वन महोत्सव के तहत पूरे प्रदेश में एक ही दिन में 25 करोड़ पौधे रोपित किए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार के इस महाभियान में 35 करोड़ पौधा रोपण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है. यदि हमें एक अच्छा और निरोगी जीवन चाहिए, तो हमें पौधारोपण के साथ-साथ अपने बच्चों की तरह ही इनकी देखभाल एवं पालन पोषण करना होगा.

विद्यार्थियों को पौधे वितरित करतीं राज्यपाल.
विद्यार्थियों को पौधे वितरित करतीं राज्यपाल.
राज्यपाल ने कहा कि वृक्ष हमारी धरती के आभूषण हैं. इनका रोपण धरती के प्रति हमारा समर्पण है. उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई जलवायु परिवर्तन में पौधों का रोपण अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसकी महत्ता को बच्चों एवं जनमानस में प्रसार के लिए पंचतंत्र कहानियों का प्रयोग वन परिसरों में किए जाने की आवश्यकता है. राज्यपाल ने कहा कि वन विभाग के सहयोग से राजभवन में पंचतंत्र की कहानियों पर आधारित पंचतंत्र वाटिका स्थापित की गई है. इस प्रकार की वाटिकाएं तथा नक्षत्र वन की स्थापना भी कुकरैल वन क्षेत्र में की जानी चाहिए. उन्होंने जनसामान्य से आह्वान किया कि प्रत्येक नागरिक कम से कम पांच पौधों का रोपण करें. साथ ही उन पौधों की समुचित देखभाल भी करें, ताकि प्रदेश के वन क्षेत्र में बढ़ोतरी हो सके. इस कार्य में बच्चों, युवाओं और जनप्रतिनिधियों से पूर्ण रूप से सफल बनाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. राज्यपाल ने कहा कि इस कार्य में प्रत्येक ग्राम प्रधान अपनी ग्राम सभा की रिक्त भूमि, विद्यालय परिसर तथा अन्य खाली पड़ी भूमि पर अवश्य पौधारोपण करें और इसकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम करे. इस अवसर पर राज्यपाल ने कदम्ब, नीम तथा आम के पौधों का रोपण किया. कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को तुलसी के पौधे भी वितरित किए गए.

इसे भी पढ़ें-चित्रकूट में सीएम योगी ने पौधा लगाकर की वन महोत्सव की शुरूआत

इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि वृक्षारोपण के इस महाभियान में भक्ति वन, खाद्य वन एवं अमृत वन की स्थापना की जा रही. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा इस वर्ष अभियान में 2.5 करोड़ पौधों का रोपण किया जाएगा. वन राज्यमंत्री कृष्ण पाल मलिक ने कहा कि वन विभाग अपनी पूरी क्षमता से राज्य के वनावरण को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है. इस कार्य में सभी का सहयोग लक्ष्य की प्राप्ति में महत्वपूर्ण योगदान देगा. इस अवसर पर स्कूलों के बच्चों एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा 2000 पौधों का रोपण कर अभियान में भागीदारी की गई.

इस महाभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में चित्रकूट में पौधरोपण किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह सहित पार्टी के सभी मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और विधायकों में प्रदेश के सभी जिलों में वृक्षारोपण के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. साथ ही तमाम स्वयं सेवी संगठनों, स्कूलों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स आदि ने भी पौधरोपण अभियान में हिस्सा लिया. ग्राम पंतायत स्तर पर भी प्रधानों और पंचायत सदस्यों ने पौधे रोपे.

महाभियान के अवसर पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक आशुतोष टंडन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष ममता संजीव दुबे, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ईवा शर्मा, अपर मुख्य सचिव/नोडल अधिकारी रजनीश दुबे, सचिव पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन आशीष तिवारी, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार तथा लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी सहित प्रकृति प्रेमी, स्कूली बच्चे तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे.

लखनऊ: प्रदेश सरकार के 'वृक्षारोपण जनांदोलन 2022' अभियान के तहत मंगलवार को प्रदेशभर में 25 करोड़ से अधिक पौधे रोपे गए. अभियान का शुभारंभ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुकरैल पिकनिक स्पॉट में पौधा रोपकर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वन महोत्सव के तहत पूरे प्रदेश में एक ही दिन में 25 करोड़ पौधे रोपित किए जा रहे हैं. प्रदेश सरकार के इस महाभियान में 35 करोड़ पौधा रोपण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है. यदि हमें एक अच्छा और निरोगी जीवन चाहिए, तो हमें पौधारोपण के साथ-साथ अपने बच्चों की तरह ही इनकी देखभाल एवं पालन पोषण करना होगा.

विद्यार्थियों को पौधे वितरित करतीं राज्यपाल.
विद्यार्थियों को पौधे वितरित करतीं राज्यपाल.
राज्यपाल ने कहा कि वृक्ष हमारी धरती के आभूषण हैं. इनका रोपण धरती के प्रति हमारा समर्पण है. उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई जलवायु परिवर्तन में पौधों का रोपण अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसकी महत्ता को बच्चों एवं जनमानस में प्रसार के लिए पंचतंत्र कहानियों का प्रयोग वन परिसरों में किए जाने की आवश्यकता है. राज्यपाल ने कहा कि वन विभाग के सहयोग से राजभवन में पंचतंत्र की कहानियों पर आधारित पंचतंत्र वाटिका स्थापित की गई है. इस प्रकार की वाटिकाएं तथा नक्षत्र वन की स्थापना भी कुकरैल वन क्षेत्र में की जानी चाहिए. उन्होंने जनसामान्य से आह्वान किया कि प्रत्येक नागरिक कम से कम पांच पौधों का रोपण करें. साथ ही उन पौधों की समुचित देखभाल भी करें, ताकि प्रदेश के वन क्षेत्र में बढ़ोतरी हो सके. इस कार्य में बच्चों, युवाओं और जनप्रतिनिधियों से पूर्ण रूप से सफल बनाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. राज्यपाल ने कहा कि इस कार्य में प्रत्येक ग्राम प्रधान अपनी ग्राम सभा की रिक्त भूमि, विद्यालय परिसर तथा अन्य खाली पड़ी भूमि पर अवश्य पौधारोपण करें और इसकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम करे. इस अवसर पर राज्यपाल ने कदम्ब, नीम तथा आम के पौधों का रोपण किया. कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को तुलसी के पौधे भी वितरित किए गए.

इसे भी पढ़ें-चित्रकूट में सीएम योगी ने पौधा लगाकर की वन महोत्सव की शुरूआत

इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि वृक्षारोपण के इस महाभियान में भक्ति वन, खाद्य वन एवं अमृत वन की स्थापना की जा रही. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा इस वर्ष अभियान में 2.5 करोड़ पौधों का रोपण किया जाएगा. वन राज्यमंत्री कृष्ण पाल मलिक ने कहा कि वन विभाग अपनी पूरी क्षमता से राज्य के वनावरण को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है. इस कार्य में सभी का सहयोग लक्ष्य की प्राप्ति में महत्वपूर्ण योगदान देगा. इस अवसर पर स्कूलों के बच्चों एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा 2000 पौधों का रोपण कर अभियान में भागीदारी की गई.

इस महाभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में चित्रकूट में पौधरोपण किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह सहित पार्टी के सभी मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं और विधायकों में प्रदेश के सभी जिलों में वृक्षारोपण के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. साथ ही तमाम स्वयं सेवी संगठनों, स्कूलों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स आदि ने भी पौधरोपण अभियान में हिस्सा लिया. ग्राम पंतायत स्तर पर भी प्रधानों और पंचायत सदस्यों ने पौधे रोपे.

महाभियान के अवसर पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक आशुतोष टंडन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष ममता संजीव दुबे, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ईवा शर्मा, अपर मुख्य सचिव/नोडल अधिकारी रजनीश दुबे, सचिव पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन आशीष तिवारी, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार तथा लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी सहित प्रकृति प्रेमी, स्कूली बच्चे तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.