लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना पॉजिटिव होने पर चिंता व्यक्त की है. राज्यपाल ने शुक्रवार को दूरभाष पर सीएम योगी से उनके स्वास्थ्य के बारे जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की. वहीं, राज्यपाल ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित
उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. जबकि अखिलेश यादव कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री होम आइसोलेशन में हैं.