ETV Bharat / state

लखनऊ: अब सस्ती दरों पर आलू-प्याज उपलब्ध कराएगी सरकार - Government provide vegetables

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयास से राजधानी लखनऊ निवासियों को जल्द ही सस्ती दरों पर आलू व प्याज उपलब्ध कराया जाएगा. सरकार यूपी राज्य औद्यानिक सहकारी विपडन संघ (हाफेड) इरादा फाउंडेशन के सहयोग से मोबाइल वैन के जरिए शहर वासियों को सस्ती दरों पर मुहैया कराएगी.

हाफेड के चेयरमैन
हाफेड के चेयरमैन
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 7:37 AM IST

लखनऊ: पूरे प्रदेश में आलू और प्याज की बढ़ती कीमतों ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है. इसको लेकर विपक्ष बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर है. इसको संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार अब मोबाइल वैन के जरिए सस्ते दामों में आलू व प्याज उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. सरकार विपणन संघ के माध्यम से आलू और प्याज उपलब्ध कराएगी. सरकार के इस कदम से आलू व प्याज की बढ़ती कीमतों से आम जनमानस को राहत मिलेगी. उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ से इसकी शुरुआत कर रही है. यदि यह प्रयोग लखनऊ में सफल रहा तो धीरे-धीरे इसे पूरे प्रदेश में शुरू किया जाएगा.


यूपी सरकार की पहल पर यूपी राज्य औद्यानिक सहकारी विपडन संघ (हाफेड) इरादा फाउंडेशन के सहयोग से मोबाइल वैन के जरिये शहर वासियों को सस्ती दरों पर मुहैया कराएगी. हाफेड के चेयरमैन आरके तोमर ने बताया कि यूपी राज्य औद्योगिक सहकारी विपणन संघ का गठन उत्तर प्रदेश में औद्यानिक फसलों की कीमतों पर नियंत्रण करने के लिए बनाया गया था.

किसान व उपभोक्ताओं के हितों का ख्याल
इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले. साथ ही आम जनमानस को भी उचित मूल्य में औद्यानिक फसलें प्राप्त हो. तोमर ने बताया की आलू लगभग ₹3000 प्रति क्विंटल व प्याज ₹5000 प्रति क्विंटल थोक मंडी में उपलब्ध है. इसको थोक मंडी से खरीदकर जन सामान्य के लिए मोबाइल वैन के जरिए बेचा जाएगा. थोक मूल्य पर खरीदी गई सब्जियों पर 5-6 रुपये भाड़ा व मजदूरी आदि बढ़ाकर उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे आलू व प्याज की बढ़ती कीमतों से आम जनता को राहत मिलेगी.

जल्द मिलेगी राहत
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयास से राजधानी लखनऊ निवासियों को जल्द ही सस्ती दरों पर आलू व प्याज उपलब्ध कराया जाएगा. आलू और प्याज की बढ़ती कीमतों से जन मानस अत्यधिक परेशान था. सरकार लगातार यह प्रयास कर रही है कि किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम मिले. साथ ही उपभोक्ताओं को भी ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े.

लखनऊ: पूरे प्रदेश में आलू और प्याज की बढ़ती कीमतों ने किचन का बजट बिगाड़ दिया है. इसको लेकर विपक्ष बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर है. इसको संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार अब मोबाइल वैन के जरिए सस्ते दामों में आलू व प्याज उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. सरकार विपणन संघ के माध्यम से आलू और प्याज उपलब्ध कराएगी. सरकार के इस कदम से आलू व प्याज की बढ़ती कीमतों से आम जनमानस को राहत मिलेगी. उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ से इसकी शुरुआत कर रही है. यदि यह प्रयोग लखनऊ में सफल रहा तो धीरे-धीरे इसे पूरे प्रदेश में शुरू किया जाएगा.


यूपी सरकार की पहल पर यूपी राज्य औद्यानिक सहकारी विपडन संघ (हाफेड) इरादा फाउंडेशन के सहयोग से मोबाइल वैन के जरिये शहर वासियों को सस्ती दरों पर मुहैया कराएगी. हाफेड के चेयरमैन आरके तोमर ने बताया कि यूपी राज्य औद्योगिक सहकारी विपणन संघ का गठन उत्तर प्रदेश में औद्यानिक फसलों की कीमतों पर नियंत्रण करने के लिए बनाया गया था.

किसान व उपभोक्ताओं के हितों का ख्याल
इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले. साथ ही आम जनमानस को भी उचित मूल्य में औद्यानिक फसलें प्राप्त हो. तोमर ने बताया की आलू लगभग ₹3000 प्रति क्विंटल व प्याज ₹5000 प्रति क्विंटल थोक मंडी में उपलब्ध है. इसको थोक मंडी से खरीदकर जन सामान्य के लिए मोबाइल वैन के जरिए बेचा जाएगा. थोक मूल्य पर खरीदी गई सब्जियों पर 5-6 रुपये भाड़ा व मजदूरी आदि बढ़ाकर उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे आलू व प्याज की बढ़ती कीमतों से आम जनता को राहत मिलेगी.

जल्द मिलेगी राहत
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयास से राजधानी लखनऊ निवासियों को जल्द ही सस्ती दरों पर आलू व प्याज उपलब्ध कराया जाएगा. आलू और प्याज की बढ़ती कीमतों से जन मानस अत्यधिक परेशान था. सरकार लगातार यह प्रयास कर रही है कि किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम मिले. साथ ही उपभोक्ताओं को भी ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.