लखनऊ : आतंकवाद के विरोध में लखनऊ में शनिवार को अहलेबैत कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ. जिसमें देश भर से आए शिया धर्मगुरुओं (Shia clerics) ने आतंकवाद (terrorism) का खुले मंच से विरोध किया. इस मौके पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Shia Personal Law Board) के साथ देश भर के कई शिया संगठन (Shia organization) से जुड़े उलमा (ulama) बड़ी संख्या में शामिल रहे.
ऑल इंडिया शिया हुसैनी फंड (All India Shia Hussaini Fund) की ओर से लखनऊ के शिया कॉलेज में चौथी अहलेबैत कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें दुनिया भर में फैले आतंकवाद का जमकर विरोध देखने को मिला. सबसे ज्यादा विरोध पाकिस्तान और सऊदी अरब जैसे देशों का इस कॉन्फ्रेंस में देखने को मिला. इसके अलावा जाकिर नाइक को कतर में फीफा वर्ल्ड कप में बुलाए जाने पर भी उलमा ने कड़ा एतराज जताया. इस दौरान ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास (General Secretary Maulana Yasoob Abbas) ने जाकिर नायक को हिंदुस्तान से भगोड़ा करार देते हुए कहा कि कतर देश ने फीफा वर्ल्ड कप में जाकिर नायक को बुलाकर अच्छा संदेश नहीं दिया है. जाकिर नायक की धार्मिक स्पीच को किसी भी दशा में सही नहीं कहा जा सकता है. इसके अलावा मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि दुनिया भर में जिस तरीके से आतंकवाद तेजी से पनप रहा है इस पर सभी को संजीदा होने की जरूरत है. ऐसे धर्म गुरुओं पर भी देश और विदेशों की सरकारों को निगाह रखने की जरूरत है जो कट्टरता की आंड़ में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : विधानसभा के शीतकालीन सत्र की रूपरेखा तय की गई, इस पर होगी चर्चा