लखनऊ: शहर के सरकारी स्कूलों को सुधारने की कवायद शुरू हो गई है. जल्द ही जिला प्रशासन '101 कायाकल्प योजना' लांच करने जा रहा है. इसके अंतर्गत स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर बच्चों को स्कूल में मिलने वाली हर सुविधाओं पर ध्यान दिया जाएगा.
जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही '101 कायाकल्प योजना' लांच होने जा रही है. इस योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा. सरकारी स्कूलों को अब प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सुधारा जाएगा. सभी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी जोर दिया जाएगा. इसके अलावा बच्चों के बैठने और पढ़ने के लिए डेस्क और बेंच की व्यवस्था की जाएगी. स्कूलों के क्लासरूम भी स्मार्ट बनाये जाएंगे.
यह भी पढ़ें: नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान
डीएम और सीडीओ गोद लेंगे स्कूल
इस संबंध में एक कंपनी से बात की गई है, जो स्मार्ट क्लास के लिए प्रोजेक्टर और ब्लैक बोर्ड देगी. इसके अलावा डीएम अभिषेक प्रकाश, सीडीओ और आईएएस अधिकारी एक-एक स्कूल गोद लेंगे. सभी स्कूलों को स्मार्ट बनाने में मदद करेंगे.
'101 कायाकल्प योजना'के तहत जिले के सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा. डीएम अभिषेक प्रकाश, सीडीओ और आईएएस अधिकारी एक-एक स्कूल गोद लेंगे. जो लोग गोद लेना चाहते हैं, उन्हें स्कूल गोद दिए जाएंगे.
-मनीष बंसल, मुख्य विकास अधिकारी