लखनऊ: एक तरफ सरकार गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन देने में होने वाली धांधलियों को रोकने के लिए पारदर्शिता बरत रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकारी कोटाधारक सरकार की फजीहत कराते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में देखने को मिला. यहां सैकड़ों लोग महीने में मिलने वाले सरकारी राशन को लेकर 15 दिनों से चक्कर लगा रहे हैं.
पढ़ें- लखनऊः किसान यूनियन का तहसील में आमरण अनशन
ये है पूरा मामला
- मामला राजधानी के ठाकुरगंज इलाके का है.
- यहां महीने में मिलने वाला राशन लोगों को नहीं मिल रहा है.
- सैकड़ों लोग 15 दिनों से सरकारी राशन की दुकान के चक्कर लगा रहे हैं.
- सरकारी राशन वितरण मालिक दुकान बंद करके गायब है.
- स्थानीय लोगों का कहना है कि जब वह दुकानदार से राशन की मांग करते हैं, तो वह राशन न देने की धमकी देता है.
- इससे लोगों में भारी नाराजगी है और वे दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.