ETV Bharat / state

कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर सरकार की तैयारी, सीएम योगी आज करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर जिला स्तर पर तैयारी की जा रही है. शासन स्तर से जिलों को वैक्सीन की प्रभावी कोल्ड चेन व्यवस्था और ट्रांसपोर्टेशन के संबंध में जरूरी निर्देश भी दिये गये हैं.

कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर सरकार की तैयारी, सीएम योगी आज करेंगे समीक्षा
कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर सरकार की तैयारी, सीएम योगी आज करेंगे समीक्षा
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 7:32 AM IST

लखनऊः कोविड-19 को लेकर जिला स्तर पर तैयारी की जा रही है. सीएम योगी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि शासन स्तर से जिलों को वैक्सीन की प्रभावी कोल्ड चेन व्यवस्था और ट्रांसपोर्टेशन के सम्बन्ध में जरूरी निर्देश दिए गए हैं. वैक्सीनेटर्स को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे आज सम्पूर्ण वैक्सीनेशन प्रोसेस की समीक्षा भी करेंगे

थोड़ी लापरवाही भी पड़ सकती है भारी
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को लोक भवन में एक बैठक की. जिसमें अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 के सम्बन्ध में अभी भी पूरी सतर्कता बरतनी जरूरी है. इस सम्बन्ध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. लोगों को कोविड संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाए. उन्हें सोशल डिस्टेन्सिंग और मास्क के अनिवार्य इस्तेमाल के सम्बन्ध में भी प्रेरित किया जाये.
पूरी क्षमता से हो कोविड की जांच
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखी जाए. पूरी क्षमता से टेस्टिंग किया जाए. काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस पर पूरा ध्यान दिया जाए. ये सुनिश्चित किया जाये कि जिलों में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर सुचारू ढंग से काम करे. डीएम और सीएमओ रोज सुबह कोविड अस्पताल में और शाम को इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में समीक्षा बैठक करें. बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा समेत दूसरे लोग मौजूद रहे.
धान खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण कराएं डीएम और मण्डलायुक्त
मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को जिला स्तर पर टीमें गठित कर धान खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. खरीद केंद्रों की व्यवस्थाओं की पड़ताल करने के साथ-साथ इस पर भी नजर रखा जाए कि केवल किसानों से ही धान की खरीद की जाए. मुख्यमंत्री ने पशुपालन विभाग को गो आश्रय स्थलों का निरीक्षण करने और वहां की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह का गठन करके उन्हें डेरी परियोजनाओं से जोड़ा जाए. इससे एक तरफ जहां लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं डेयरी उद्योग को बढ़ावा भी मिलेगा.

लखनऊः कोविड-19 को लेकर जिला स्तर पर तैयारी की जा रही है. सीएम योगी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि शासन स्तर से जिलों को वैक्सीन की प्रभावी कोल्ड चेन व्यवस्था और ट्रांसपोर्टेशन के सम्बन्ध में जरूरी निर्देश दिए गए हैं. वैक्सीनेटर्स को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे आज सम्पूर्ण वैक्सीनेशन प्रोसेस की समीक्षा भी करेंगे

थोड़ी लापरवाही भी पड़ सकती है भारी
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को लोक भवन में एक बैठक की. जिसमें अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 के सम्बन्ध में अभी भी पूरी सतर्कता बरतनी जरूरी है. इस सम्बन्ध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. लोगों को कोविड संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किया जाए. उन्हें सोशल डिस्टेन्सिंग और मास्क के अनिवार्य इस्तेमाल के सम्बन्ध में भी प्रेरित किया जाये.
पूरी क्षमता से हो कोविड की जांच
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखी जाए. पूरी क्षमता से टेस्टिंग किया जाए. काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस पर पूरा ध्यान दिया जाए. ये सुनिश्चित किया जाये कि जिलों में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर सुचारू ढंग से काम करे. डीएम और सीएमओ रोज सुबह कोविड अस्पताल में और शाम को इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में समीक्षा बैठक करें. बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा समेत दूसरे लोग मौजूद रहे.
धान खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण कराएं डीएम और मण्डलायुक्त
मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को जिला स्तर पर टीमें गठित कर धान खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं. खरीद केंद्रों की व्यवस्थाओं की पड़ताल करने के साथ-साथ इस पर भी नजर रखा जाए कि केवल किसानों से ही धान की खरीद की जाए. मुख्यमंत्री ने पशुपालन विभाग को गो आश्रय स्थलों का निरीक्षण करने और वहां की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह का गठन करके उन्हें डेरी परियोजनाओं से जोड़ा जाए. इससे एक तरफ जहां लोगों को रोजगार मिलेगा, वहीं डेयरी उद्योग को बढ़ावा भी मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.