ETV Bharat / state

यूपी सरकार ने जारी किए आपराधिक आंकड़े, हत्या में 7.80 प्रतिशत गिरावट - cm yogi adityanath

उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2012 से लेकर 2019 के मध्य की तुलना में 2020 के शुरुआती सात महीनों का तुलनात्मक अध्ययन की रिपोर्ट तैयार कर जारी की है, जिसमें डकैती, लूट, हत्या, फिरौती और दुष्कर्म जैसे अपराधों में गिरावट दर्ज की गई है.

lucknow news
योगी सरकार ने जारी किए आपराधिक आंकड़े.
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 7:12 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार सक्रिय नजर आ रही है. बीते दिनों उत्तर प्रदेश में हुई आपराधिक घटनाओं ने भले ही अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया हो, लेकिन सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 8 वर्षों के मुकाबले 2020 के शुरुआती 7 महीनों में अपराध में गिरावट दर्ज की गई है.

योगी सरकार ने जारी किए आपराधिक आंकड़े.

साल 2012 से लेकर 2019 के मध्य की तुलना में 2020 के शुरुआती सात महीनों का तुलनात्मक अध्ययन की रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें डकैती, लूट, हत्या, फिरौती, दुष्कर्म जैसे अपराधों में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 8 वर्ष के शुरुआती 7 महीने के अध्ययन में गुंडा अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत बड़ी संख्या में कार्रवाई की गई है.

वर्ष 2019 के शुरुआती सात महीने व वर्ष 2020 के शुरुआती 9 महीने के तुलनात्मक अध्ययन में वर्ष 2019 में 68 डकैती की घटनाएं दर्ज की गई थी. वहीं, वर्ष 2020 में 38 डकैती की घटनाएं दर्ज की गई हैं. इस हिसाब से साल 2020 में 44.12 फीसदी डकैती की घटनाओं में गिरावट दर्ज की गई है.

वर्ष 2019 के शुरुआती सात महीनों में 1,379 लूट की घटनाएं दर्ज की गई थी. वहीं वर्ष 2020 के शुरुआती सात महीनों में 792 लूट की घटनाएं दर्ज की गई हैं. इस हिसाब से वर्ष 2020 में 42.57 फीसदी लूट की घटनाओं में गिरावट दर्ज की गई है.

वर्ष 2019 के शुरुआती सात महीनों में हत्या की 2,204 घटनाएं दर्ज की गई थी. वहीं वर्ष 2020 के शुरुआती सात महीनों में 2,032 हत्या की घटनाएं दर्ज की गई हैं. इस प्रकार से हत्या की घटनाओं में 7.80 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है.

वर्ष 2019 के शुरुआती सात महीने में फिरौती की 23 घटनाएं दर्ज की गई थी. वहीं वर्ष 2020 के शुरुआती सात महीने में 15 फिरौती की घटनाएं दर्ज की गई हैं. फिरौती की घटनाओं में 34.78 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है.

वर्ष 2019 के शुरुआती सात महीनों में दुष्कर्म की 1,692 घटनाएं दर्ज की गई थी. वहीं वर्ष 2020 के शुरुआती सात महीनों में 1,216 दुष्कर्म की घटनाएं दर्ज की गई हैं. वर्ष 2020 में दुष्कर्म की घटनाओं में 28.13 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है.

वर्ष डकैती लूट हत्याफिरौती
2012 1501771 289242
2013 123 1803 279448
2014 143 262 298642
2015 146 1930 273731
2016 149 2282 276223
2017 150 2434 254928
2018 941986 250521


9 वर्षों में अपराधियों पर की गई कार्रवाई

अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की बात करें तो वर्ष 2020 में गुंडा एक्ट के तहत 17,908, गैंगस्टर अधिनियम के तहत 2,346, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 112 कार्रवाई की गई हैं.

वर्ष 2019 में गुंडा एक्ट के तहत 21,871, गैंगस्टर अधिनियम के तहत 2,168 और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 99 कार्रवाई की गई थी.

वर्ष 2018 में गुंडा एक्ट के तहत 12,510, गैंगस्टर अधिनियम के तहत 1,808 और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 95 कार्रवाई की गई थी.

वर्ष 2017 में गुंडा अधिनियम के तहत 18,978, गैंगस्टर अधिनियम के तहत 1,720 और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 82 कार्रवाई की गई थी.

वर्ष 2016 में गुंडा अधिनियम के तहत 13,615, गैंगस्टर अधिनियम के तहत 1,716 और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 82 कार्रवाई की गई थी.

वर्ष 2015 में गुंडा अधिनियम के तहत 14,614, गैंगस्टर अधिनियम के तहत 1,937 और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 123 कार्रवाई की गई थी.

वर्ष 2014 में गुंडा अधिनियम के तहत 15,555, गैंगस्टर अधिनियम के तहत 1,406 और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 114 कार्रवाई की गई थी.

वर्ष 2013 में गुंडा अधिनियम के तहत 10,322, गैंगस्टर अधिनियम के तहत 1,312 और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 134 कार्रवाई की गई थी.

वर्ष 2012 में गुंडा अधिनियम के तहत 12,149, गैंगस्टर अधिनियम के तहत 1,313 और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 44 गैंगस्टर की गई थी.

लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार सक्रिय नजर आ रही है. बीते दिनों उत्तर प्रदेश में हुई आपराधिक घटनाओं ने भले ही अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया हो, लेकिन सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 8 वर्षों के मुकाबले 2020 के शुरुआती 7 महीनों में अपराध में गिरावट दर्ज की गई है.

योगी सरकार ने जारी किए आपराधिक आंकड़े.

साल 2012 से लेकर 2019 के मध्य की तुलना में 2020 के शुरुआती सात महीनों का तुलनात्मक अध्ययन की रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें डकैती, लूट, हत्या, फिरौती, दुष्कर्म जैसे अपराधों में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 8 वर्ष के शुरुआती 7 महीने के अध्ययन में गुंडा अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत बड़ी संख्या में कार्रवाई की गई है.

वर्ष 2019 के शुरुआती सात महीने व वर्ष 2020 के शुरुआती 9 महीने के तुलनात्मक अध्ययन में वर्ष 2019 में 68 डकैती की घटनाएं दर्ज की गई थी. वहीं, वर्ष 2020 में 38 डकैती की घटनाएं दर्ज की गई हैं. इस हिसाब से साल 2020 में 44.12 फीसदी डकैती की घटनाओं में गिरावट दर्ज की गई है.

वर्ष 2019 के शुरुआती सात महीनों में 1,379 लूट की घटनाएं दर्ज की गई थी. वहीं वर्ष 2020 के शुरुआती सात महीनों में 792 लूट की घटनाएं दर्ज की गई हैं. इस हिसाब से वर्ष 2020 में 42.57 फीसदी लूट की घटनाओं में गिरावट दर्ज की गई है.

वर्ष 2019 के शुरुआती सात महीनों में हत्या की 2,204 घटनाएं दर्ज की गई थी. वहीं वर्ष 2020 के शुरुआती सात महीनों में 2,032 हत्या की घटनाएं दर्ज की गई हैं. इस प्रकार से हत्या की घटनाओं में 7.80 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है.

वर्ष 2019 के शुरुआती सात महीने में फिरौती की 23 घटनाएं दर्ज की गई थी. वहीं वर्ष 2020 के शुरुआती सात महीने में 15 फिरौती की घटनाएं दर्ज की गई हैं. फिरौती की घटनाओं में 34.78 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है.

वर्ष 2019 के शुरुआती सात महीनों में दुष्कर्म की 1,692 घटनाएं दर्ज की गई थी. वहीं वर्ष 2020 के शुरुआती सात महीनों में 1,216 दुष्कर्म की घटनाएं दर्ज की गई हैं. वर्ष 2020 में दुष्कर्म की घटनाओं में 28.13 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है.

वर्ष डकैती लूट हत्याफिरौती
2012 1501771 289242
2013 123 1803 279448
2014 143 262 298642
2015 146 1930 273731
2016 149 2282 276223
2017 150 2434 254928
2018 941986 250521


9 वर्षों में अपराधियों पर की गई कार्रवाई

अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की बात करें तो वर्ष 2020 में गुंडा एक्ट के तहत 17,908, गैंगस्टर अधिनियम के तहत 2,346, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 112 कार्रवाई की गई हैं.

वर्ष 2019 में गुंडा एक्ट के तहत 21,871, गैंगस्टर अधिनियम के तहत 2,168 और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 99 कार्रवाई की गई थी.

वर्ष 2018 में गुंडा एक्ट के तहत 12,510, गैंगस्टर अधिनियम के तहत 1,808 और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 95 कार्रवाई की गई थी.

वर्ष 2017 में गुंडा अधिनियम के तहत 18,978, गैंगस्टर अधिनियम के तहत 1,720 और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 82 कार्रवाई की गई थी.

वर्ष 2016 में गुंडा अधिनियम के तहत 13,615, गैंगस्टर अधिनियम के तहत 1,716 और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 82 कार्रवाई की गई थी.

वर्ष 2015 में गुंडा अधिनियम के तहत 14,614, गैंगस्टर अधिनियम के तहत 1,937 और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 123 कार्रवाई की गई थी.

वर्ष 2014 में गुंडा अधिनियम के तहत 15,555, गैंगस्टर अधिनियम के तहत 1,406 और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 114 कार्रवाई की गई थी.

वर्ष 2013 में गुंडा अधिनियम के तहत 10,322, गैंगस्टर अधिनियम के तहत 1,312 और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 134 कार्रवाई की गई थी.

वर्ष 2012 में गुंडा अधिनियम के तहत 12,149, गैंगस्टर अधिनियम के तहत 1,313 और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 44 गैंगस्टर की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.