लखनऊ: राजधानी लखनऊ के कान्हा उपवन में रविवार को गोपाष्टमी के अवसर पर भव्य प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर कान्हा उपवन में नगर निगम की ओर से भव्य टेंट लगाया गया था, जिसके अंदर 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान फूलों से भव्य सजावट की गई थी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य सचिव आरके तिवारी मौजूद थे. उनके साथ डीएम अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, मेयर संयुक्ता भाटिया भी उपस्थित थीं. वहीं अधिकारियों में तालमेल की कमी की वजह से कार्यक्रम में शामिल होने आए अधिकारी टेंट के अंदर नहीं गए.
सरकारी धन के दुरुपयोग के प्रति प्रदेश सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है. इसके बावजूद रविवार को राजधानी लखनऊ के कान्हा उपवन में सरकारी धन का दुरुपयोग देखने को मिला. इस संबंध में महापौर संयुक्ता भाटिया ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि समय की कमी के कारण मुख्य सचिव ने टेंट में जाने से मना कर दिया. मुख्य सचिव ने कहा कि मैं यहां पर गोवंश की पूजा करने के लिए आया हूं. साथ ही मंच पर दीप प्रज्वलन के लिए दीपक भी लगाए गए थे, लेकिन उसे भी नहीं जलाया गया.