लखनऊ: यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों में सहायता और बचाव कार्य के लिए संचार कार्यों में और अधिक तेजी लाए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
पुलिस विभाग के रेडियो मुख्यालय द्वारा वर्तमान मानसून सत्र में प्रदेश के 16 मंडलों के 113 बाढ़ नियंत्रण केंद्रों से सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए 113 स्थानों पर आरटी वायरलेस सेटों की स्थापना की जा चुकी है.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि स्थानीय जिला प्रशासन एवं पुलिस की आवश्यकता के अनुसार बाढ़ नियंत्रण कार्य के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष, राहत एवं बचाव कार्य के लिए भी अतिरिक्त वायरलेस सेट एवं अन्य स्टाफ उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की जाए.
पुलिस रेडियो मुख्यालय द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में कुल 80 कोरोना कंट्रोल रूम, 9 अस्थाई जेल, हॉटस्पॉट एरिया, क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. इसके साथ ही चार जिलों के कोविड-19 अस्पताल, विशेष श्रमिक रेलों के संचालन एवं कोरोना महामारी की कार्यवाही के दौरान 41 सीसीटीवी तथा 203 आरटी वायरलेस सेट स्थापित किए गए हैं. इससे नियंत्रण का काम किया जा रहा है.