लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी (Gorakhpur Bandra Terminus special train) का संचलन 22 दिसम्बर को गोरखपुर से इकहरी यात्रा के लिए चलाने का फैसला लिया है. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.
05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी 22 दिसंबर को गोरखपुर से 08.30 बजे चलकर खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोंडा से 11.05 बजे, ऐशबाग से 13.35 बजे, कानपुर सेंट्रल से 15.05 बजे, कन्नौज से 16.28 बजे, फर्रूख़ाबाद से 17.37 बजे, कासगंज से 19.20 बजे, मथुरा जं. से 21.35 बजे, अछनेरा से 22.45 बजे, भरतपुर से 23.37 बजे, दूसरे दिन कोटा से 02.20 बजे, रतलाम से 06.10 बजे, बडोदरा से 10.10 बजे, सूरत से 12.20 बजे, वापी से 13.42 बजे और बोरीवली से 15.35 बजे छूटकर 16.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इस गाड़ी में एसएलआरडी के दो और शयनयान श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने नवम्बर में विशेष टिकट जांच, औचक टिकट जांच अभियान शुरू किया. जिसमें 125 बिना टिकट यात्रा कर रहे व्यक्तियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जिनसे 81400 रुपए रेल राजस्व की वसूली की गई. इसके अलावा नवम्बर में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में ब्रांच लाइन व मेन लाइन में किला बन्दी जांच एवं औचक टिकट जांच अभियान चलाए गए, जिसमें 1,73,595 यात्रियों को बिना टिकट, अनियमित टिकट या बिना बुक सामान के साथ पकड़ा गया. इनसे 12,34,66,756 रुपए के रेल राजस्व की वसूली की गई.
यह भी पढ़ें : मदद के लिए किसी को मोबाइल देना पड़ सकता है महंगा, साइबर ठगों ने निकाला ये तरीका