लखनऊ: गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में 3 अप्रैल को मुर्तजा अब्बासी ने धारदार हथियार लेकर घुसने का प्रयास किया था. इस दौरान उसे रोके जाने पर धार्मिक नारा लगाते हुए धारदार हथियार से PAC के 2 जवानों को घायल कर दिया गया था. मुर्तजा ने पुलिसकर्मियों के हथियार छीनने का भी प्रयास किया था. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. सरकार इसे आतंकी साजिश बता रही है. यूपी एटीएस व एसटीएफ इसकी जांच कर रही है. वहीं, पुलिस सूत्रों के अनुसार महराजगंज से अपनी बाइक पर बैठा कर गोरखनाथ मंदिर के पास छोड़ने वाले दो आरोपयों को महराजगंज से एटीएस ने उठाया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि मुर्तजा दो अप्रैल को नेपाल गया था और वहां से लौटते समय नेपाल सीमा पर बांकी भी खरीदा था. साथ ही जांच में सामने आया है कि हमलावर मुर्तजा जाकिर नाईक का फॉलोवर था.
गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों के ऊपर हुए हमले को सरकार आतंकी साजिश बता रही है. घटना की गंभीरता देखते हुए जांच यूपी एटीएस व एसटीएफ को सौंप दी गई है. एडीजी ATS नवीन अरोड़ा व ADG STF अमिताभ यश गोरखपुर में कैम्प कर रहे हैं. इस दौरान जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. सूत्रों के मुताबिक, हमलावर मुर्तजा के पास से बरामद हुए लैपटॉप में ATS को कई वीडियो मिले हैं. मुर्तजा जाकिर नाइक के वीडियो देखा करता था. लैपटॉप में जाकिर नाइक के कई तक़रीर के वीडियो मिले हैं. यही नही मुर्तजा के घर से एक पेन ड्राइव भी बरामद हुई थी. पेन ड्राइव में दर्जनों भड़काऊ वीडियो मिले हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा
दरअसल, गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर रविवार देर शाम पीएसी की 20वीं बटालियन के दो जवान गोपाल गौंड़ और अनिल पासवान तैनात थे. इसी दौरान हमलावर अहमद मुर्तुजा अब्बासी हाथ में बैग लिए गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर पहुंचा और उसने पीएसी जवानों के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी. फिर अचानक उसने बैग से कपड़े में लपेटकर रखा बांका निकला और ताबड़तोड़ हमला करने लगा. इस दौरान उसने धार्मिक नारे भी लगाए. उसने बांका से हमला कर दोनों पीएसी जवानों को घायल कर दिया. मामले की गंभीरता देखते हुए योगी सरकार ने इस पूरे मामले की जांच ATS व STF को सौंपी थी. बताया जा रहा है कि गोरखनाथ मंदिर के प्रवेश गेट और सिपाहियों पर हमला करने वाले मुर्तजा अब्बासी की पहली पत्नी का घर जौनपुर के सिटी कोतवाली स्थित कठघरा में है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप