लखनऊ: गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले मैकेनिकल इंजीनियर अहमद मुर्तजा अब्बासी ने भले ही गिरफ्तारी के बाद हमला करने के पीछे मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार और CAA-NRC को कारण बताया हो, लेकिन हर दिन उससे जुड़े खुलासे चौंका रहे हैं. ISIS के एक वीडियो में आतंकियों के हाथ ठीक उसी तरह का हथियार होना, जिस हथियार का इस्तेमाल मुर्तजा ने हमला के दौरान किया था. इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि मुर्तजा की प्लानिंग बेहद ही खतरनाक थी. वहीं मुर्तजा के पास से जांच एजेंसी को अरबी भाषा में एक किताब भी मिली थी. उसमें कई ऐसे कोड वर्ड थे, जिन्हें डिकोड करने के बाद अब यूपी ATS की जांच और भी तेज हो गई है.
मुर्तजा के पास से मिली अरबी भाषा की किताब में जो कोड वर्ड लिखे थे, उसके रहस्य को ATS ने सुलझा लिया है. दरअसल, आतंकियों से बात करने के लिए मुर्तजा अरबी भाषा का प्रयोग करता था. अरबी भाषा की किताब में कई शब्दों को मुर्तजा ने मार्कर से हाईलाइट कर रखा था. यूपी एटीएस ने काफी मशक्कत के बाद कुछ शब्दों को डिकोड कर पाई है. इन अरबी कोड की मदद से मुर्तजा अपने आकाओं से बात करता था. जिससे किसी भी जांच व सुरक्षा एजेंसी को शक नहीं होता था.
आइए जानते हैं कि आखिरी बार अहमद मुर्तजा अब्बासी ने किन-किन कोड वर्ड में अपने आतंकी आकाओं से बात की थी.
अरबी कोड नंबर 1: मुम्बई,दिल्ली या देश के बाहर फोन पर बात करते वक्त फ्लाइट शब्द को rihlat tayaran (رحلة طيران) अरबी में पुकारा जाता था. किताब में अरबी में लिखे फ्लाइट शब्द को मार्कर से हाईलाइट किया गया था.
अरबी कोड नंबर 2: मुर्तजा से जब भी किसी आतंकी घटना को अंजाम देने की तैयारी के बारे में बात की जाती थी तो उस वक्त अरबी भाषा मे जिहाद शब्द के लिए aljihad (الجهاد) का प्रयोग किया जाता था. अरबी में लिखे शब्द को मार्कर से हाईलाइट किया गया था.
अरबी कोड नंबर 3: मुर्तजा से जब कोई आतंकी कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए उकसाता था तो जन्नत शब्द का प्रयोग sama (سماء) अरबी भाषा मे करता था. किताब पर मार्कर से इसी शब्द को हाईलाइट किया गया था.
अरबी कोड नंबर 4: मुर्तजा को जब भी उसके साथी फोन करते थे या संदेश भेजते थे तो उसका नाम न लेकर अरबी में अल्लाह का बंदा eabd allah (عبد الله ) कहते थे. इस शब्द को भी मार्कर किया गया था.
अरबी कोड नंबर 5: मुर्तजा जब भी कोई आतंकी मिलने आता था या मुर्तज़ा खुद मिलने जाता था तब उसको अरबी में संदेश जाता था कि मेहमान आ रहा है. उस वक़्त उसे dayf (ضيف) नाम का संदेश भेजा जाता था जिसका अर्थ मेहमान होता है.
अरबी कोड नंबर 6: मुर्तजा के साथ जब भी फंडिंग से संबंधित कोई बातचीत होती थी तो उसको अरबी में संदेश जाता था कि बख्शीश (بخشيش ) भेज दी गयी.
अरबी कोड नंबर 7: मुर्तजा के साथ जब भी कोई आतंकी बात करता था तो जांच एजेंसी या पुलिस वालों से सावधान रहने या उनके मंसूबे डिस्क्लोज न हो जाये इसलिए खटमल को फटकने नही देना का अरबी शब्द प्रयोग होता था जिसमे खटमल पुलिस के लिए प्रयोग करते थे. जिसे अरबी में baq alfirash بق الفراش का प्रयोग होता था. जिसका हिंदी मतलब खटमल होता है.
मुर्तजा के पिता को ATS ने बुलाया लखनऊ: अहमद मुर्तजा अब्बासी के पिता को यूपी एटीएस ने लखनऊ तलब किया है. उसके पिता मुनीर अहमद अब्बासी को नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. अहमद मुर्तजा ने जो अब तक पुलिस व ATS के सामने बयान दिए हैं. उसे क्रॉस वेरीफाई करने के लिए उसके पिता को बुलाया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप