लखनऊः समाजवादी पार्टी ने "किसान घेरा" कार्यक्रम के तहत बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में चौपाल, किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान पूर्व विधायक गोमती यादव ने कहा कि केंद्र सरकार का कृषि विधेयक तमाम खामियों से भरा है. किसानों के धान की खरीद नहीं हो रही है, मजबूर होकर उन्हें समर्थन मूल्य से कम पर बाजारों में बेचना पड़ रहा है. इसलिए सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देनी चाहिए.
प्रदेश में विकास का पहिया थमा
बीकेटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोधना में समाजवादी पार्टी की ओर से शुक्रवार को पूर्व विधायक गोमती यादव के नेतृत्व में किसान घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आये किसानों को संबोधित करते हुए गोमती यादव ने कहा प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरीके से बंद हैं. गावों को जोड़ने वाली सड़कों पर न डामर बचा है न गिट्टी, सिर्फ धूल उड़ रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा कभी किसानों की हितैषी नहीं हो सकती है. उत्तर प्रदेश में सरकारी धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीद नहीं हो रही है. मजबूर किसान समर्थन मूल्य से कम दामों में धान बेचने को मजबूर है. उन्होंने कहा सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य की किसानों को गारंटी देनी चाहिये.एमएसपी के मुद्दे पर गोमती ने कहा कि सरकार को किसानों को भरोसे में लेकर कोई काम करना चाहिये.
किसानों की आय खत्म कर रही सरकार
सपा के एमएलसी राजेश यादव ने कहा प्रदेश में जंगलराज है. किसान परेशान हैं और विकास का पहिया थम गया है. प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल है. किसानों के साथ धोखा कर रही है, किसानों की आय दोगुनी करने के बजाय खत्म कर रही है. चौपाल में देवी बख्श सिंह,अखिलेश सक्सेना जिलाध्यक्ष युवजन सभा, सुनील भदौरिया दुर्गेश सिंह जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा, राकेश यादव राष्ट्रीय जनता दल, राजू सिंह ,सुनील यादव, रामकिशोर यादव ,समेत तमाम किसान कार्यकर्ता उपस्थित रहे.