लखनऊ : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मनकामेश्वर घाट पर मां गोमती आरती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपवन घाट पर 11 वेदियों पर विधि-विधान से महाआरती की गई. इन वेदियों पर रंग-बिरंगी रंगों से रंगोली बनाई गई. ऐसे में उपवन घाट दूधिया रोशनी से जगमगा रहा है और चारों तरफ अनोखी छटा बिखर रही है. इस आरती में भक्तों का ताता लगा हुआ है.
- बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नमोस्तुते मां गोमती एवं मनकामेश्वर मठ मंदिर के उपवन घाट पर मां गोमती महाआरती का आयोजन किया गया.
- श्री महंत दिव्या गिरी जी महाराज ने मुख्य मंच से मां गोमती की महाआरती की.
- पंडित डॉ श्याम देश तिवारी के आचायर्त्व मे सभी बेदियों पर पंडितों ने मंत्रोच्चारण किया.
- वहीं उपवन घाट पर मनकामेश्वर महादेव और मां गोमती के जयकारे लगाए गए.