लखनऊ: गोमती नदी पर प्रस्तावित चार लाइन के ग्रीन कॉरिडोर पर कोरोना ने अड़ंगा लगा दिया है. कोरोना के चलते इसकी टेंडर प्रक्रिया टल गई है. अब इस कार्य में 2 से 3 महीने तक की देरी हो सकती है.
एलडीए ने बढ़ाई टेंडर प्रक्रिया
लखनऊ विकास प्राधिकरण में 22 अप्रैल को इसके टेंडर खोले जाने थे. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और सचिव के अस्वस्थ होने के कारण तकनीकी बिड नहीं खोले जा सके. अब यह कार्य 30 अप्रैल को होगा. हालांकि अभी तक वित्तीय बीड की तारीख तय नहीं हो सकी है.
दो कंपनियों ने दी तकनीकी बिड
गोमती नदी ग्रीन कॉरिडोर के लिए दो कंपनियों ने तकनीकी बिड दे दी है. एलडीए के अधिकारियों के मुताबिक खोले जाने की तारीख एक सप्ताह बढ़ा दी गई है. इस अवधि में दूसरी कंपनियां यदि चाहें तो अपनी तकनीकी बिड दे सकती हैं. प्रेजेंटेशन के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण डिजिटल प्रक्रिया अपनाने पर विचार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-स्वशासी कोविड अस्पतालों के लिए 79 करोड़ 88 लाख रुपये का बजट अवमुक्त
बजट को लेकर नहीं हो सकी है बैठक
लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता इंदु शेखर ने बताया कि अभी तक शासन की बजट को लेकर बैठक नहीं हो सकी है. प्रोजेक्ट में मौजूदा हालात को देखते हुए विलंब हो सकता है. प्राधिकरण और दूसरे विभाग अपने सर्वे कार्य पूरा कर चुके हैं. शासन से बजट पर निर्देश की प्रतीक्षा है. सलाहकार के चयन में भी देरी होगी और डीपीआर बनाने का कार्य भी लंबा खिंच सकता है. क्योंकि ज्यादातर तकनीकी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव है.