लखनऊः गोमती नगर पुलिस ने रविवार को चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. इनके पास से अवैध असलहा और चोरी की तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं. पुलिस के अनुसार, शनिवार को चेकिंग के दौरान ये बदमाश पकड़े गए थे.
बताया जा रहा है कि शनिवार को गोमती नगर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. उसी समय कुछ लोग आए और चेकिंग देखकर वाहन मुड़ाकर भागने लगे. संदेह होने पर पुलिस ने इन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया और सबको थाने ले आई. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि इन चारों का एक गैंग है. वे लोग जनपद कानपुर, लखनऊ और अन्य शहरों में एकांत स्थान पर खड़ी नई मोटरसाइकिल की चोरी करते हैं. चोरी की गई मोटरसाइकिल को नेपाल बॉर्डर पर आए हुए व्यक्ति को बेच देते हैं.
इन बदमाशों ने बताया कि चोरी करते समय मालिक या अन्य कोई देख लेता था, तो चारों उस पर टूट पड़ते थे और वहां से भाग जाते थे. यदि आवश्यकता पड़ती थी तो मधुकर और सनी अपना तमंचा दिखाकर उसे डरा देते थे.
चारों अपराधी कुशाग्र त्रिपाठी निवासी इंदिरा नगर कानपुर, अंकित हरिद्वार उत्तराखंड, मधुकर भदौरिया उर्फ सनी विकास नगर थाना कल्याणपुर जनपद कानपुर, अमन अरवल थाना कटरा औरैया का रहने वाले हैं. फिलाल पुलिस ने चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.