लखनऊ: एक ओर जहां आज (17 अप्रैल) सर्राफा बाजार में सोने के भाव में स्थिरता देखने को मिली तो वहीं दूसरी ओर चांदी (gold silver rate today) की कीमत में 900 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सोने के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. सोने की कीमत 49,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. हालांकि, यह 22 कैरेट की कीमत है. वहीं अगर बात 24 कैरेट की करें तो प्रति 10 ग्राम इसकी कीमत 54,210 रुपये है, जो पिछले दिन की तुलना में स्थिर है. वहीं, चांदी के भाव (chandi ka bhav) में 900 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. जिसके बाद बाजार में सफेद धातु का दाम 69,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. राजधानी के अलावा अन्य महानगरों में सोने-चांदी का भाव क्या है, (sone chandi ka bhav kya hai) चलिए जानते हैं...
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप