लखनऊ: भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 31 दिसंबर को सोने और चांदी के दामों (Gold Silver Price Today 31 December 2022) में बढ़त देखने को मिली है. ताजा कीमतों के मुताबिक 24 कैरेट के सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 54930 रुपये और चांदी की कीमत 70300 ग्राम प्रति किलोग्राम है. इस तरह यूपी में सोने चांदी के दाम बढ़ गये हैं. वहीं 22 कैरेट के सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 50350 रुपये हो गये हैं. इसमें करीब 300 रुपये का उछाल दर्ज किया गया है.
शनिवार को चांदी प्रति किलो 1000 रुपये महंगी हुई, वहीं सोना प्रति 10 ग्राम 330 रुपये महंगा हो गया. शुक्रवार को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के दाम 50050 रुपये थे. वहीं शनिवार को यह बढ़कर 50350 रुपये हो गया. वहीं शुक्रवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 54600 रुपये थी, जो शनिवार को बढ़कर 54930 हो गयी.
अगर यूपी में सोने की कीमत की बात करें तो लखनऊ, नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद में 22 कैरेट गोल्ड के 10 ग्राम की कीमत 50500 रुपये है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 55080 प्रति 10 ग्राम हैं. अगर यूपी में चांदी की कीमत की बात करें तो चांदी की कीमत लखनऊ, नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद में 71300 रुपये प्रति किलोग्राम है. इस तरह शनिवार को यूपी में सोने चांदी के कीमत में उछाल देखने के मिली.
धर्म ग्रंथों में सोने का सबसे अच्छी धातु माना जाता है. इसी वजह से देवी-देवताओं की मूर्तियां, आभूषण और सिंहासन सोने के बनाए जाते हैं या उन पर सोने का आवरण चढ़ाया जाता है. सोने में कभी जंग नहीं लगती और इसकी चमक हमेशा बरकरार रहती है. इस वजह से इसको सबसे पवित्र माना जाता है. कहा जाता है कि सोना और चांदी केवल पानी से धुलने पर शुद्ध हो जाती हैं. सोना ही नहीं बल्कि चांदी की चमक भी निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. (gold silver price today in up india)
ये भी पढ़ें- पिता ने पहले नाबालिग बेटी को पीटा फिर किया रेप, गिरफ्तार