ETV Bharat / state

Gold Silver Price Today 3 January 2023, यूपी में सोना हुआ सस्ता

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 6:37 AM IST

Gold Silver Price Today 3 January 2023: यूपी में सोने चांदी के दाम (gold silver price in up) 3 जनवरी के लिए अपडेट कर दिये गये हैं. चांदी के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ. मंगलवार को चांदी का रेट 71300 रुपये प्रति किलोग्राम है, वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 50450 प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 55040 रुपये में है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 3 जनवरी को सोने और चांदी के दाम (Gold Silver Price Today 3 January 2023) जारी कर दिये गये हैं. यूपी में चांदी की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. वहीं सोमवार के मुकाबले सोने के दाम में आंशिक गिरावट दर्ज की गयी है. मंगलवार को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 150 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 160 रुपये सस्ता हो गया है. ताजा कीमतों के मुताबिक 24 कैरेट के सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 55040 रुपये और चांदी की कीमत 71300 ग्राम प्रति किलोग्राम है. वहीं 22 कैरेट के सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 50450 रुपये हैं. यूपी में सोने चांदी की कीमत में कोई बड़ा फेरबदल नहीं हुआ है.

ऐसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम: भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.

22 और 24 कैरेट सोने में क्या अंतर है: 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

क्यों तय कीमत से महंगे मिलते हैं गहने: हमेशा लोगों को लगता है कि आज तो बाजार का भाव इतना है, लेकिन सोनार हम से ज्यादा पैसे ले रहे हैं. इसलिए आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु के बार की होती है. ये गहनों को रेट नहीं होता. इस लिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है. (up news in hindi)

क्यों सोना सबसे अच्छी धातु है: धर्म ग्रंथों में सोने का सबसे अच्छी धातु माना जाता है. इसी वजह से देवी-देवताओं की मूर्तियां, आभूषण और सिंहासन सोने के बनाए जाते हैं या उन पर सोने का आवरण चढ़ाया जाता है. सोने में कभी जंग नहीं लगती और इसकी चमक हमेशा बरकरार रहती है. इस वजह से इसको सबसे पवित्र माना जाता है. कहा जाता है कि सोना और चांदी केवल पानी से धुलने पर शुद्ध हो जाती हैं. सोना ही नहीं बल्कि चांदी की चमक भी निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. (gold silver price today in up india)

ये भी पढ़ें- 17,524 हीरों से तैयार की करोड़ों की नायाब घड़ी, गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज

लखनऊ: भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 3 जनवरी को सोने और चांदी के दाम (Gold Silver Price Today 3 January 2023) जारी कर दिये गये हैं. यूपी में चांदी की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. वहीं सोमवार के मुकाबले सोने के दाम में आंशिक गिरावट दर्ज की गयी है. मंगलवार को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 150 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 160 रुपये सस्ता हो गया है. ताजा कीमतों के मुताबिक 24 कैरेट के सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 55040 रुपये और चांदी की कीमत 71300 ग्राम प्रति किलोग्राम है. वहीं 22 कैरेट के सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 50450 रुपये हैं. यूपी में सोने चांदी की कीमत में कोई बड़ा फेरबदल नहीं हुआ है.

ऐसे तय होते हैं सोने चांदी के दाम: भारत में सोने चांदी का रेट शेयर बाजार के हिसाब से तय होता है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है.

22 और 24 कैरेट सोने में क्या अंतर है: 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.

क्यों तय कीमत से महंगे मिलते हैं गहने: हमेशा लोगों को लगता है कि आज तो बाजार का भाव इतना है, लेकिन सोनार हम से ज्यादा पैसे ले रहे हैं. इसलिए आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु के बार की होती है. ये गहनों को रेट नहीं होता. इस लिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है. (up news in hindi)

क्यों सोना सबसे अच्छी धातु है: धर्म ग्रंथों में सोने का सबसे अच्छी धातु माना जाता है. इसी वजह से देवी-देवताओं की मूर्तियां, आभूषण और सिंहासन सोने के बनाए जाते हैं या उन पर सोने का आवरण चढ़ाया जाता है. सोने में कभी जंग नहीं लगती और इसकी चमक हमेशा बरकरार रहती है. इस वजह से इसको सबसे पवित्र माना जाता है. कहा जाता है कि सोना और चांदी केवल पानी से धुलने पर शुद्ध हो जाती हैं. सोना ही नहीं बल्कि चांदी की चमक भी निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. (gold silver price today in up india)

ये भी पढ़ें- 17,524 हीरों से तैयार की करोड़ों की नायाब घड़ी, गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.