लखनऊ: राजधानी में लड़कियों को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने का मामला सामने आया है. जिस्म के सौदागर पहले नाबालिग लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर उन्हें नशा देते थे और उन्हें रईसजादों को कुछ घंटों के लिए बेच दिया जाता था. नशा उतरने के बाद उन लड़कियों को मोटी रकम के साथ फिर से उसी जगह पहुंचा दिया जाता था. फिलहाल, दबिश के बाद एक आरोपी विजय उर्फ लंगड़ा बंगाली और दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- राजधानी लखनऊ के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल को नशे की हालत में दो नाबालिग लड़कियां मिलीं.
- रेलवे पुलिस को लड़कियों ने बताया कि वह दोनों विजय वर्दी उर्फ लंगड़ा बंगाली के चंगुल से भाग कर आई हैं.
- विजय जबरदस्ती उनसे देह व्यापार का धंधा करवाता था.
- विरोध करने पर वह उनको बुरी तरह से मारता-पीटता था.
- लड़कियों ने यह भी बताया कि नाबालिग लड़के भी उस आदमी की चंगुल में हैं.
- लड़कों से विजय भीख मांगने का काम करवाता है.
इंस्पेक्टर ने किया खुलासा
- आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके खान ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मुंशीपुलिया पुलिस चौकी के आसपास रहकर इस धंधे का संचालन कर रहा था.
- इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि इसका एक पैर खराब है और अपने पैर पर सफेद पट्टी बांधे रहता था.
- इतना ही नहीं, उसकी चंगुल में फंसी लड़कियों के शरीर में ब्लेड मारकर खून निकालता था और उस खून को उस पट्टी पर लगाता था, जो उसके पैर में बंधी रहती थी.
- वह ऐसा इसलिए करता था कि लोगों की हमदर्दी उसे मिले और पुलिस की नजरों से भी बचा जा सके.