ETV Bharat / state

मौलवी ने जिन्नात का भय दिखाकर छात्रा से हड़पे 8 लाख से अधिक रुपये - Case filed against Maulvi in ​​Mahanagar Kotwali

राजाधानी लखनऊ के लामर्ट्स कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को जिन्नातों का डर दिखाकर एक मौलवी ने 8 लाख से अधिक रुपये हड़प लिए. अब छात्रा के परिजनों की शिकायत पर महानगर थाना में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

छात्रा से ठगी.
छात्रा से ठगी.
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 7:55 PM IST

लखनऊ: राजधानी के महानगर कोतवाली में एक ऐसा मामला दर्ज हुआ है, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं. एक मौलवी ने लामर्ट्स कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को जिन्नातों के साए का भय दिखाकर 8.73 लाख रुपये ठग लिए. इस बात की जानकारी जब छात्रा के परिजनों को लगी तो उन्होंने महानगर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मौलवी को टीम की मदद से तलाश कर रही है.

अलग-अलग नंबरों से आरोपी छात्रा को करता था फोन
मिली जानकारी के मुताबिक, लामर्ट्स कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा महानगर इलाके में अपने परिवार के साथ निवास करती है. छात्रा को उसके परिजनों ने जून के महीने में ऑनलाइन क्लास के लिए एक मोबाइल फोन दिया था. छात्रा मोबाइल मिलने पर कुछ साइट्स इंटरनेट पर सर्च कर रही थी. इसी बीच छात्रा को wazifa get rid mental disorders and love yourself की साइड दिखी थी. छात्रा ने इस साइट्स पर एक नंबर प्राप्त हुआ. छात्रा ने इस नंबर से संपर्क किया तो फोन उठाने वाले ने अपना परिचय एक मौलवी के रूप में दिया. छात्रा ज्यादा बात भी नहीं कर पाई थी कि मौलवी ने उसके ऊपर जिन्नातों का साया होने के बात कहकर डराना शुरू कर दिया. इसके बाद छात्रा ने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया. लेकिन उधर से नंबर बदल-बदल कर फोन आना शुरू हो गया. इतना ही नहीं छात्रा को जिन्नातों के साए से डराने की धमकी देते हुए कथित मौलवी रुपयों की मांग करने लगा. छात्रा द्वारा रुपये न देने पर उसके परिवार को तंत्र-मंत्र की ताकत से जान से मारने की धमकी भी दी. छात्रा इन धमकियों और जिन्नातों के साये की बातों से काफी डर गई और उसने मौलवी द्वारा दिये गए अकाउंट नम्बर पर रुपये ट्रांसफर कर दिए.

मां के खाते से छात्रा ने किए रुपये ट्रांसफर
महानगर कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार छात्रा के साथ ठगी का मामला सामने आया है. छात्रा के परिजनों ने शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों ने शिकायती पत्र में लिखा है कि उसकी बेटी को एक तांत्रिक द्वारा जून महीने से जिन्नातों का साया दिखाकर डराया जाता है. इतना ही उससे रुपयों की डिमांड भी की जाती है. रुपये न देने पर जिन्नातों की मदद से परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. छात्रा ने मौलवी द्वारा डराए जाने पर मां के दो अकाउंट को अपने गूगल-पे से जोड़ लिया था. इसके बाद मौलवी द्वारा बताए गए अकाउंट नंबर पर छात्रा ने 8.73 लाख रुपया ट्रांसफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-'व्हाटसएप के जरिए युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहे पाकिस्तानी आतंकी, धर्म की आड़ में फैला रहे कट्टरपंथ'

सर्विलांस की मदद से हो रही ठग मौलवी की तलाश
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि मां के मोबाइल पर 8 लाख से अधिक रुपये ट्रांसफर होने का जब मैसेज मिला तभी उन्हें जानकारी हुई. मां ने रुपये किसको ट्रांसफर किया गया, यह बात जानने के लिए जोर दिया तो बेटी ने रोते हुए सारी बात बताई है. इंस्पेक्टर के अनुसार ठगी करने वाले व्यक्ति ने छात्रा के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए बातचीत की थी. छात्रा द्वारा इस बात की किसी को कोई जानकारी न दे सके, इसलिए उसको डराकर सभी मैसेज डिलीट करवा देता था. इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस को न कोई मैसेज मिला है ना ही उनके हाथ कुछ ज्यादा डिटेल लगी है. फिलहाल जिन नंबरों से छात्रा के पास मैसेज किया जाता था उन नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है. सर्विलांस की मदद से उसकी तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार भी किया जाएगा.

लखनऊ: राजधानी के महानगर कोतवाली में एक ऐसा मामला दर्ज हुआ है, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं. एक मौलवी ने लामर्ट्स कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को जिन्नातों के साए का भय दिखाकर 8.73 लाख रुपये ठग लिए. इस बात की जानकारी जब छात्रा के परिजनों को लगी तो उन्होंने महानगर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मौलवी को टीम की मदद से तलाश कर रही है.

अलग-अलग नंबरों से आरोपी छात्रा को करता था फोन
मिली जानकारी के मुताबिक, लामर्ट्स कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा महानगर इलाके में अपने परिवार के साथ निवास करती है. छात्रा को उसके परिजनों ने जून के महीने में ऑनलाइन क्लास के लिए एक मोबाइल फोन दिया था. छात्रा मोबाइल मिलने पर कुछ साइट्स इंटरनेट पर सर्च कर रही थी. इसी बीच छात्रा को wazifa get rid mental disorders and love yourself की साइड दिखी थी. छात्रा ने इस साइट्स पर एक नंबर प्राप्त हुआ. छात्रा ने इस नंबर से संपर्क किया तो फोन उठाने वाले ने अपना परिचय एक मौलवी के रूप में दिया. छात्रा ज्यादा बात भी नहीं कर पाई थी कि मौलवी ने उसके ऊपर जिन्नातों का साया होने के बात कहकर डराना शुरू कर दिया. इसके बाद छात्रा ने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया. लेकिन उधर से नंबर बदल-बदल कर फोन आना शुरू हो गया. इतना ही नहीं छात्रा को जिन्नातों के साए से डराने की धमकी देते हुए कथित मौलवी रुपयों की मांग करने लगा. छात्रा द्वारा रुपये न देने पर उसके परिवार को तंत्र-मंत्र की ताकत से जान से मारने की धमकी भी दी. छात्रा इन धमकियों और जिन्नातों के साये की बातों से काफी डर गई और उसने मौलवी द्वारा दिये गए अकाउंट नम्बर पर रुपये ट्रांसफर कर दिए.

मां के खाते से छात्रा ने किए रुपये ट्रांसफर
महानगर कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार छात्रा के साथ ठगी का मामला सामने आया है. छात्रा के परिजनों ने शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों ने शिकायती पत्र में लिखा है कि उसकी बेटी को एक तांत्रिक द्वारा जून महीने से जिन्नातों का साया दिखाकर डराया जाता है. इतना ही उससे रुपयों की डिमांड भी की जाती है. रुपये न देने पर जिन्नातों की मदद से परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. छात्रा ने मौलवी द्वारा डराए जाने पर मां के दो अकाउंट को अपने गूगल-पे से जोड़ लिया था. इसके बाद मौलवी द्वारा बताए गए अकाउंट नंबर पर छात्रा ने 8.73 लाख रुपया ट्रांसफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-'व्हाटसएप के जरिए युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहे पाकिस्तानी आतंकी, धर्म की आड़ में फैला रहे कट्टरपंथ'

सर्विलांस की मदद से हो रही ठग मौलवी की तलाश
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि मां के मोबाइल पर 8 लाख से अधिक रुपये ट्रांसफर होने का जब मैसेज मिला तभी उन्हें जानकारी हुई. मां ने रुपये किसको ट्रांसफर किया गया, यह बात जानने के लिए जोर दिया तो बेटी ने रोते हुए सारी बात बताई है. इंस्पेक्टर के अनुसार ठगी करने वाले व्यक्ति ने छात्रा के मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए बातचीत की थी. छात्रा द्वारा इस बात की किसी को कोई जानकारी न दे सके, इसलिए उसको डराकर सभी मैसेज डिलीट करवा देता था. इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस को न कोई मैसेज मिला है ना ही उनके हाथ कुछ ज्यादा डिटेल लगी है. फिलहाल जिन नंबरों से छात्रा के पास मैसेज किया जाता था उन नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है. सर्विलांस की मदद से उसकी तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.