लखनऊ : आईएएस बनने का सपना देख युवती एक युवक की छेड़खानी से इतना परेशान हुई कि उसने सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग तक छोड़ दी. अब युवक पीड़िता की एडिटेड तस्वीरों को सोशल मीडिया में पोस्ट कर उसे परेशान कर रहा है. युवक की प्रताड़ना से परेशान होकर युवती ने आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक युवती की तहरीर पर आरोपी सुशील के खिलाफ दर्ज कर ली गई है. जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
आशियाना थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक युवती लखनऊ की रहने वाली है. युवती का आरोप है कि उसकी बहन का देवर सुशील कुछ वर्ष पहले उससे बातचीत करता था. इसी बीच उसकी बहन का तलाक हो गया. इस कारण बातचीत बंद हो गई. हालांकि युवक अब भी संबंध रखना चाहता है. इसके चलते वह उस पर शादी करने दबाव बना रहा है. युवती के मुताबिक आरोपी युवक के पास उसकी कुछ पुरानी तस्वीरें थीं, जिस वजह उसने बात जारी रखी, लेकिन आरोपी उसके अलावा एक अन्य लड़की से भी बातचीत करता है. जिस कारण युवक से पूरी तरह बातचीत बंद कर दी है.
युवती के अनुसार बातचीत बंद होने से युवक भड़क गया और अब उसे परेशान कर रहा है. वह सिविल परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोचिंग जाती है, वहां भी वह पीछा कर छेड़खानी करता है. जिस कारण उसे कोचिंग छोड़नी पड़ गई है. युवती ने बताया कि आरोपी उसकी फोटो के सहारे उसे ब्लैकमेल करने लगा है. उसके फोटो अपने व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिए हैं. युवती के मुताबिक अब वह इतना परेशान हो गई है कि सिविल सर्विसेज की तैयारी भी नहीं कर पा रही है. आशियाना थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेंद्र वर्मा ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.