लखनऊः थाना काकोरी क्षेत्र के डूडा कॉलोनी में मकान कब्जे को लेकर पहुंचे दबंगों ने 11 वर्षीय मासूम बच्ची की शुक्रवार को गला दबा दिया. घायल बच्ची का इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि इसको लेकर बच्ची की बहन संध्या सिंह ने 1076 पर कॉल किया था, लेकिन पुलिस नहीं आई. वहीं परिजनों ने अब अपना बयान बदल दिया है.
कब्जा करने आए थे दबंग
परिजनों के अनुसार वह डूडा कॉलोनी में मकान नंबर 38/4 पर वर्षों से रह रहे थे. बीते शुक्रवार को दोपहर कुछ दबंग उनके घर जा पहुंचे उसके बाद घर पर अपना कब्जा दिखाते हुए लाइट का मीटर लगाने की बात करने लगे. इस बीच दबंग राजकुमार, रेहान और क्रांति सहित आठ लोग कब्जा को लेकर झगड़ा करने लगे. जब 11 वर्षीय मासूम बच्ची वहां पहुंची तो दबंगों ने उसका गला दबाकर धक्का दे दिया. इसके बाद मासूम की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई.
मारपीट का आरोप
11 वर्षीय मासूम बच्ची की बहन संध्या सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कुछ दबंग हमारे मकान पर कब्जा करने के लिए आए हुए थे. उस दौरान हमारी बहन को मारा पीटा और उसके बाद गला दबा दिया. जब इसको लेकर हमने हेल्पलाइन नंबर 1076 पर कॉल किया तो हमें कोई मदद नहीं मिली. इलाज के दौरान मेरी बहन की मौत हो गई.
इंसाफ की गुहार
मृतका के पिता गुड्डू ने बताया कि हमारे लड़की के साथ मारपीट और गला दबाया गया. इसको लेकर 1076 पर सूचना दी गई थी. इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं पिता ने कहा कि हमें इंसाफ चाहिए.
सख्त कार्रवाई की बात
थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है. पूरी जानकारी मिलने के बाद बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
परिजनों ने बदले बयान
वहीं देर शाम इस प्रकरण में परिजनों ने अपने बयान बदल दिए. उन्होंने कहा कि हमारी बच्ची लंबे समय से गले की बीमारी से पीड़ित थी, जिसका इलाज चल रहा था. इस कारण उसकी मौत हो गई. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि हमारी बेटी की हत्या नहीं की गई है.