ETV Bharat / state

पुलिस बता रही आत्महत्या, परिजन मानने को तैयार नहीं - रेलवे ट्रैक

राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास एक युवती का अर्धनग्न अवस्था में दो टुकड़ों में शव मिलने से हड़कंप मच गया था. मृतका के परिजनों ने हत्याकर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक देने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का मानना है कि युवती ने आत्महत्या की है.

युवती का मिला शव.
युवती का मिला शव.
author img

By

Published : May 22, 2021, 4:11 AM IST

लखनऊः निगोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बघौन गांव के पास रेलवे ट्रैक पर युवती का दो टुकड़ों में शव मिला था, जिसकी पहचान कर ली गई थी. बताते चलें मृतका के घरवालों ने पुलिस की आत्महत्या की थ्योरी मानने से इनकार कर दिया है. मृतका की मां ने थाने में लिखित तहरीर दी है.

मामला राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र का है, जहां बीते बुधवार को सुबह करीब 10:00 बजे बघौना गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर अर्धनग्न अवस्था में एक युवती का शव दो टुकड़ों में मिला था. इसके बाद देर रात युवती की शिनाख्त हो पाई थी.

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के इंतजार में बैठी पुलिस ने मौत को आत्महत्या बताया, जिसे घरवालों ने मानने से पूरी तरह से इनकार कर दिया. पीड़ित का परिवार बछरावां थाने के अंतर्गत रायबरेली जिले में आता है और पीड़िता का शव दो टुकड़ों में लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिला था. घरवालों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतका मंगलवार सुबह अपने घर से निकली थी.

इसे भी पढ़ें- सुपरमून देखने के लिए हो जाइए तैयार, 26 मई को दिखेगा सुंदर नजारा

देर शाम जब वह घर नहीं पहुंची तो घर के सभी सदस्य आस-पास युवती की खोज में लग गए. बीते बुधवार की सुबह युवती का शव दो टुकड़ों में निगोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर मिला था. देर रात रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने की सूचना पीड़ित के परिवार को मिली तो मृतका के भाई ने निगोहा थाने से संपर्क किया. मौके पर पहुंचकर युवती की शिनाख्त की.

मृतका की मां ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ रेप के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए लिखित तहरीर दी है. फिलहाल जिस तरीके से पुलिस जांच कर रही है और प्राथमिक तथ्यों को छुपाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस की ऐसी कार्रवाई संदेह के घेरे में नजर आ रही है. सवाल उठ रहा है कि आखिर कैसे और क्यों युवती रायबरेली के बछरावां थाने से घर से निकल कर पैदल ही इतनी दूर निगोहा थाने के रेलवे ट्रैक तक पहुंची. वहीं युवती का शव जब मिला तो वह अर्धनग्न अवस्था में था और उसके पास से एक छोटी पर्स में रखी पर्ची में आखिर किसके मोबाइल नंबर लिखे हैं.

लखनऊः निगोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बघौन गांव के पास रेलवे ट्रैक पर युवती का दो टुकड़ों में शव मिला था, जिसकी पहचान कर ली गई थी. बताते चलें मृतका के घरवालों ने पुलिस की आत्महत्या की थ्योरी मानने से इनकार कर दिया है. मृतका की मां ने थाने में लिखित तहरीर दी है.

मामला राजधानी लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र का है, जहां बीते बुधवार को सुबह करीब 10:00 बजे बघौना गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर अर्धनग्न अवस्था में एक युवती का शव दो टुकड़ों में मिला था. इसके बाद देर रात युवती की शिनाख्त हो पाई थी.

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के इंतजार में बैठी पुलिस ने मौत को आत्महत्या बताया, जिसे घरवालों ने मानने से पूरी तरह से इनकार कर दिया. पीड़ित का परिवार बछरावां थाने के अंतर्गत रायबरेली जिले में आता है और पीड़िता का शव दो टुकड़ों में लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिला था. घरवालों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतका मंगलवार सुबह अपने घर से निकली थी.

इसे भी पढ़ें- सुपरमून देखने के लिए हो जाइए तैयार, 26 मई को दिखेगा सुंदर नजारा

देर शाम जब वह घर नहीं पहुंची तो घर के सभी सदस्य आस-पास युवती की खोज में लग गए. बीते बुधवार की सुबह युवती का शव दो टुकड़ों में निगोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर मिला था. देर रात रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने की सूचना पीड़ित के परिवार को मिली तो मृतका के भाई ने निगोहा थाने से संपर्क किया. मौके पर पहुंचकर युवती की शिनाख्त की.

मृतका की मां ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ रेप के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए लिखित तहरीर दी है. फिलहाल जिस तरीके से पुलिस जांच कर रही है और प्राथमिक तथ्यों को छुपाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस की ऐसी कार्रवाई संदेह के घेरे में नजर आ रही है. सवाल उठ रहा है कि आखिर कैसे और क्यों युवती रायबरेली के बछरावां थाने से घर से निकल कर पैदल ही इतनी दूर निगोहा थाने के रेलवे ट्रैक तक पहुंची. वहीं युवती का शव जब मिला तो वह अर्धनग्न अवस्था में था और उसके पास से एक छोटी पर्स में रखी पर्ची में आखिर किसके मोबाइल नंबर लिखे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.