ETV Bharat / state

छेड़खानी से परेशान होकर युवती ने की आत्महत्या - युवती ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीकेटी में एक युवती ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह शोहदे द्वारा उसे परेशान किया जाना बताया जा रहा है. पिता की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस की सर्विलांस टीम उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर रही है. साथ ही युवक की भी तलाश करने में पुलिस जुटी हुई है.

युवती ने की आत्महत्या
युवती ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 5:11 PM IST

लखनऊ: राजधानी के थाना बीकेटी के पहाड़पुर गांव इलाके में एक युवती ने शोहदे से परेशान होकर शुक्रवार की देर रात आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि एक शोहदा उससे आए दिन छेड़खानी करता था. इतना ही नहीं वह उसे फोन करके भी परेशान करता रहता था. इसके चलते 18 वर्षीय शोभा नाम की युवती ने अपने कमरे में फांसी लगा ली. परिजनों का आरोप है कि इसका विरोध करने पर उसके पिता को जान से मारने की धमकी भी मिली थी. फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतका का मोबाइल अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है. साथ ही शोहदे का नंबर सर्विलांस टीम की मदद से ट्रेस किया जा रहा है.

परिजनों को भी मिली थी जान से मारने की धमकी
मिली जानकारी के मुताबिक, बीकेटी के पहाड़पुर गांव में रामचंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं. रामचंद्र की बेटी शोभा जिसकी उम्र 18 वर्ष थी. उसने शुक्रवार की रात परिजनों के साथ बैठकर खाना खाया और उसके बाद अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. इसकी जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर उसको फंदे से नीचे उतारा और पास के ही निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रशासन की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पिता रामचंद्र ने पुलिस को तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शोहदे के नंबर को ट्रेस करते उसकी तलाश शुरू कर दी है.

क्या बोली पुलिस
बीकेटी पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया कि मृतका के पिता ने एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें युवक का नाम नहीं दिया गया है. उसका मोबाइल नंबर एफआईआर में दर्ज कराया गया है. मृतका के पिता ने यह भी बताया उनकी तरफ से उस युवक को फोन करके जब समझाया गया तो उसने उल्टा उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. साथ ही युवक ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके चलते उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

लखनऊ: राजधानी के थाना बीकेटी के पहाड़पुर गांव इलाके में एक युवती ने शोहदे से परेशान होकर शुक्रवार की देर रात आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि एक शोहदा उससे आए दिन छेड़खानी करता था. इतना ही नहीं वह उसे फोन करके भी परेशान करता रहता था. इसके चलते 18 वर्षीय शोभा नाम की युवती ने अपने कमरे में फांसी लगा ली. परिजनों का आरोप है कि इसका विरोध करने पर उसके पिता को जान से मारने की धमकी भी मिली थी. फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतका का मोबाइल अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है. साथ ही शोहदे का नंबर सर्विलांस टीम की मदद से ट्रेस किया जा रहा है.

परिजनों को भी मिली थी जान से मारने की धमकी
मिली जानकारी के मुताबिक, बीकेटी के पहाड़पुर गांव में रामचंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं. रामचंद्र की बेटी शोभा जिसकी उम्र 18 वर्ष थी. उसने शुक्रवार की रात परिजनों के साथ बैठकर खाना खाया और उसके बाद अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. इसकी जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर उसको फंदे से नीचे उतारा और पास के ही निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रशासन की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पिता रामचंद्र ने पुलिस को तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शोहदे के नंबर को ट्रेस करते उसकी तलाश शुरू कर दी है.

क्या बोली पुलिस
बीकेटी पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया कि मृतका के पिता ने एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें युवक का नाम नहीं दिया गया है. उसका मोबाइल नंबर एफआईआर में दर्ज कराया गया है. मृतका के पिता ने यह भी बताया उनकी तरफ से उस युवक को फोन करके जब समझाया गया तो उसने उल्टा उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. साथ ही युवक ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके चलते उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.