लखनऊ: सरोजनी नगर इलाके में रविवार को सुबह जंगल में युवती का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए. जानकारी मिलने पर आनन-फानन स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं जंगल में शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए.
फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने युवती के शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के पिपरसण्ड स्थित जवाहर नवोदय स्कूल के पास सड़क से करीब 200 मीटर की दूरी पर जंगल में एक युवती का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े होने की सूचना सुनील सिंह जो कि वहीं पास के प्रसाद इंस्टीट्यूट में चौकीदार हैं, ने पुलिस को दी. सूचना पाकर सरोजननगर पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ में मलिहाबाद निवासी चौकीदार सुनील सिंह ने बताया कि उसके यहां दूध देने आया रोहित पाल, जोकि गहरू का रहने वाला है, जंगल शौच करने गया था, वहां शव पड़ा देखकर वह वापस लौट आया और मुझे सूचना दी.
इसे भी पढ़ें: हरिहरपुर गांव गोलीकांड: पुलिस खंगाल रही पूर्व DGP का भू-माफिया कनेक्शन
मृतक युवती के शव से कुछ दूरी पर झाड़ी के पास उसके दोनों जूते पड़े हुए मिले. पास में ही रस्सी तथा खाली शराब की बोतल व पानी की बोतलें भी मौके से बरामद हुई है. युवती के शव के पास काफी मात्रा में खून बिखरा हुआ था. युवती के गले में दुपट्टा पड़ा हुआ मिला. घटना के खुलासे के लिए डॉग स्क्वॉयड टीम को बुलाया गया. डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंचकर खोजबीन करने लगी. डॉग स्क्वॉयड जहां लड़की का जूता था, वहां से चलकर लड़की के शव के पास पहुंचा, फिर कच्चे रास्ते होते हुए सड़क पर आकर रुक गया.
फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस लगातार युवती के साथ करने का प्रयास कर रही है. युवती के कपड़ों में से ऐसा कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके. वहीं सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने भी उसकी पहचान करने की कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी.
डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा ने बताया कि युवती का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला है. उसके दोनों हाथों पर चोट के निशान हैं तथा उसके शरीर में एक दो जगह चोट के निशान हैं. फिलहाल युवती के पास कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सके. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा.