ETV Bharat / state

Girl molested in Lucknow : युवती ने रास्ते में रोकर छेड़खानी व मारपीट का लगाया आरोप - दो युवकों पर छेड़खानी व पिटाई का आरोप

राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में युवती ने पड़ोस के रहने वाले दो युवकों पर छेड़खानी व पिटाई का आरोप (Girl molested in Lucknow) लगाया है, वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक दुकान के विवाद में दो पक्षों के टकराव की बात सामने आ रही है.

a
a
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 1:16 PM IST

लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है कि घर से निकलने के दौरान दबंगों ने बीच सड़क पर रोककर छेड़खानी की. विरोध करने पर दबंगों ने पिटाई भी कर दी. आरोप है कि दबंगों ने युवती को घर से बाहर निकाला और घरवालों की भी पिटाई कर दी. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.



लखनऊ के ठाकुरगंज थाने के पीरनगर अंतर्गत शुक्रवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों में मारपीट हो गई. देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. हालात बेकाबू होता देख सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. इसके तुरंत बाद दबंग मौके का फायदा उठाकर भाग निकले. पीड़िता का आरोप है कि "रविवार कि रात अपने घर से जरूरी सामान लेने के लिए निकली हुई थी. तभी ठाकुरगंज थाना अंतर्गत पीरनगर के रहने वाले दो युवकों समेत कई लोगों ने उसको रास्ते में रोक कर छेड़खानी की. विरोध करने पर पिटाई कर दी. आरोप है कि किसी तरह से वहां से बचकर घर आई तो दबंगों ने घर में घुसकर पिटाई कर दी." जिसके बाद पीड़िता ने थाने पर दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.




एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि "शुक्रवार रात एक दुकान के विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए." पुलिस ने बताया कि "दोनों लोग एक ही फ़्लैट में ऊपर नीचे रहते हैं, जिसमें एक पक्ष के कुछ लोग दूसरे पक्ष के घर के अंदर घुसकर महिलाओं से अभद्रता करते हुए उनके साथ छेड़खानी की, जिसके बाद महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कुछ ही देर में दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन व जांच पड़ताल में जुटी हुई है."

लखनऊ : राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है कि घर से निकलने के दौरान दबंगों ने बीच सड़क पर रोककर छेड़खानी की. विरोध करने पर दबंगों ने पिटाई भी कर दी. आरोप है कि दबंगों ने युवती को घर से बाहर निकाला और घरवालों की भी पिटाई कर दी. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.



लखनऊ के ठाकुरगंज थाने के पीरनगर अंतर्गत शुक्रवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों में मारपीट हो गई. देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. हालात बेकाबू होता देख सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. इसके तुरंत बाद दबंग मौके का फायदा उठाकर भाग निकले. पीड़िता का आरोप है कि "रविवार कि रात अपने घर से जरूरी सामान लेने के लिए निकली हुई थी. तभी ठाकुरगंज थाना अंतर्गत पीरनगर के रहने वाले दो युवकों समेत कई लोगों ने उसको रास्ते में रोक कर छेड़खानी की. विरोध करने पर पिटाई कर दी. आरोप है कि किसी तरह से वहां से बचकर घर आई तो दबंगों ने घर में घुसकर पिटाई कर दी." जिसके बाद पीड़िता ने थाने पर दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.




एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि "शुक्रवार रात एक दुकान के विवाद को लेकर दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए." पुलिस ने बताया कि "दोनों लोग एक ही फ़्लैट में ऊपर नीचे रहते हैं, जिसमें एक पक्ष के कुछ लोग दूसरे पक्ष के घर के अंदर घुसकर महिलाओं से अभद्रता करते हुए उनके साथ छेड़खानी की, जिसके बाद महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कुछ ही देर में दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन व जांच पड़ताल में जुटी हुई है."


यह भी पढ़ें : Cyber Fraud : फोन पर आने वाले ये पांच मैसेज से बचकर रहना नहीं तो लुट जाएगी पूंजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.